Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: सज गया मथुरा का रण, मैदान में हैं कुल 15 प्रत्याशी, मुख्य मुकाबले में सपा-कांग्रेस गठबंधन, बसपा और भाजपा

Mathura Lok Sabha Election News In Hindi लोकसभा चुनाव के लिए 28 मार्च से अप्रैल तक नामांकन हुए थे। लोकसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई थी इसमें निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया। इसके बाद 15 प्रत्याशी मैदान में रह गए थे। मुख्य मुकाबले में सपा कांग्रेस गठबंधन बसपा और भाजपा है।

By Navneet Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 08 Apr 2024 09:17 PM (IST)
Hero Image
Mathura News: लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ, मैदान में 15 प्रत्याशी
जागरण संवाददाता, मथुरा। लोकसभा चुनाव की तस्वीर सोमवार को साफ हो गई। आखिरी दिन किसी ने भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। अब चुनाव मैदान में 15 प्रत्याशी हैं। सभी को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में किसी को रोड रोलर तो किसी को पंखा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

आठ अप्रैल तक नामांकन वापस होने थे, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। अब 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। पार्टी प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रत्याशियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं और प्रचार में भी तेजी लाई गई है। एसडीएम सदर वैभव गुप्ता ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है।

Read Also: Badaun Lok Sabha Seat: सपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति; लेकिन सभाओं में चाचा शिवपाल सिंह यादव अपना रहे ये पैंतरा

प्रत्याशियों को यह मिले हैं चुनाव चिन्ह

प्रत्याशी- पार्टी- चुनाच चिन्ह 

  • मुकेश धनगर- कांग्रेस- हाथ 
  • सुरेश सिंह- बसपा- हाथी
  • हेमा मालिनी- भाजपा- कमल
  • जगदीश प्रसाद कौशिक- राष्ट्रीय समता विकास पार्टी- तुरही
  • सुरेश चंद बघेल- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी- गन्ना  किसान
  • कमलकांत शर्मा- निर्दलीय- केतली
  • क्षेत्रपाल सिंह- निर्दलीय- चारपाई
  • प्रवेशानंद पुरी- निर्दलीय-मोतियों का हार
  • भानू प्रताप सिंह- निर्दलीय- बांसुरी
  • मौनी फलाहारी बापू- निर्दलीय -ऑटो रिक्शा
  • योगेश कुमार तालान- निर्दलीय -रोड रोलर
  • रवि शर्मा- निर्दलीय- बक्सा
  • डा.रश्मि यादव- निर्दलीय -लैपटाप
  • राकेश कुमार- निर्दलीय -कोट
  • शिखा शर्मा- निर्दलीय- कैमरा
Read Also: कहीं आपने भी तो इनसे नहीं ली सिम! आगरा में इंटरनेशनल साइबर गैंग का पर्दाफाश, कैनोपी लगाकर दुबई-थाईलैंड भेजते थे फर्जी एक्टिवेट सिमें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।