Move to Jagran APP

PM Modi के आने से पहले मथुरा में लूट की बड़ी वारदात; नकाबपोश बदमाशाें ने ज्वेलर्स की दुकान लूटी, दुकानदार ने दिखाई हिम्मत लोग दूर हटे

Mathura News In Hindi दुकान पर घुसे बदमाशों ने वहां बैठे अभिषेक पर तमंचा तान दिया। तमंचा देख नहीं अभिषेक घबराए नहीं। जैसे ही बदमाश दुकान से निकला उन्होंने उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगाई लेकिन बदमाश ने फायर कर दिया। अब बदमाश फायर नहीं करता वे उसे पकड़ लेते। फायर होते ही भीड़ के कदम रुक गए और बदमाश भागने में सफल हो गए।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 08:22 AM (IST)
Hero Image
Mathura News: मथुरा में लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा में सदर थाना क्षेत्र के नरसीपुरम कालोनी में संजीव ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की लूट के बाद सराफा व्यवसायी के पुत्र ने भागते बदमाशों को पकड़ने का साहस जुटाया। दो बदमाशों के हाथों में तमंचे देख वह घबराया नहीं, लेकिन बाइक लहराने के चलते वह बदमाश को नहीं पकड़ सका।

अभिषेक के सिर पर ताना था तमंचा

ज्वैलर्स की दुकान पर संजीव वर्मा एवं उनके पुत्र अभिषेक बैठते हैं। मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे दुकान पर अभिषेक अपने तीन वर्षीय बेटे माधव के साथ मौजूद थे। अचानक बदमाशों ने दुकान में घुसते ही अभिषेक के सिर पर तमंचा तान दिया। अचानक घटनाक्रम से वह कुछ समक्ष नहीं पाए और तीन वर्षीय बेटा साथ होने पर चुप रहे। दूसरे बदमाश ने लूटपाट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ेंः Mathura: मथुरा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से 30 लाख की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुल‍िस

बदमाश को पकड़ने पीछे दौड़े अभिषेक

वारदात के बाद सामान लेकर एक बदमाश पैदल भागा, जबकि तमंचा लिए दूसरा बदमाश जैसे ही दुकान से उतरा तो अभिषेक उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़े। बदमाश बाइक पर बैठकर भागने लगे। अभिषेक ने पीछे बैठे बदमाश की टी-शर्ट पकड़ने की कोशिश की तो बाइक लहरा गई। इसके बाद पीछे बैठे बदमाश ने उन पर गोली चला दी। वह बचाव में नीचे झुके और गोली ज्वेलर्स की दुकान के बगल में स्थित दूसरी दुकान के शटर में घुस गई।

अभिषेक अगर झुकते नहीं तो गोली उनके लगती। फायरिंग देख आसपास किसी ने भी बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई। जबकि बदमाशों के भागते समय एक बाइक सवार व पैदल युवक भी निकल रहे थे। लेकिन, फायरिंग और बदमाशों के हाथ तमंचा देख सभी पीछे हट गए। स्वजन ने किसी पर भी शक नहीं जताया है।

यूपी-112 पर नहीं उठा फोन, एसएसपी को दी सूचना

शहर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर सराफा की दुकान पर लाखों की लूट कर दी। घटना के बाद लोगों ने पुलिस सहायता के टोल फ्री 112 नंबर पर फोन किए, लेकिन कंट्रोल रूम के नंबरों पर घंटी बजती रही। सराफा व्यवसायी के रिश्तेदार रवि वर्मा के पास एसएसपी शैलेष पांडेय का नंबर था। उन्होंने एसएसपी को सूचना दी। इसके कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची।

एक सप्ताह पूर्व सामने के मकान में हुई चोरी

सदर थाना क्षेत्र के नरसीपुरम कालोनी में चोर सक्रिय हैं। संजीव ज्वैलर्स के सामने 14 नवंबर को चोरों ने कनक के घर में करीब 15 लाख रुपये की चोरी की थी। पुलिस अभी तक चोरों को नहीं तलाश पाई। मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।

महावन के पास लगा बदमाशों का इनपुट, पीछे लगी पुलिस

पीएम मोदी के दौरे से पहले सराफा व्यापारी से लूट की वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है। लूट करने के बाद बदमाश यमुना बैराज की तरफ भागे थे। बदमाशों का रात को महावन के पास इनपुट मिला। पुलिस टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए महावन क्षेत्र में पीछे लगी रहीं। जंगलों के रास्ते से भागने के कारण पुलिस देर रात तक मशक्कत करती रही।

व्यापारी से ये हो चुकीं लूट की घटनाएं

  • 16 अगस्त, 2021- स्टेट बैंक चौराहे के निकट बुलियन कारोबारी के रिश्तेदार अंकित बंसल से 1.05 करोड़ रुपये की लूट।
  • 11 जून 2023: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में द्वारकापुरी निवासी चांदी व्यापारी गोपेश खंडेलवाल की दुकान के कर्मचारी से 20 किलो चांदी से भरा थैला लूट लिया था। 17 जून को पुलिस ने मामले का राजफाश कर दिया। बाद में पुलिस ने घटना का राजफाश कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।