Move to Jagran APP

ठेले पर लिखा था- 'मथुरा की मशहूर बिरयानी', मगर रात 10 बजे के बाद बिक रही थी ये चीज; पुलिस रेड में खुलासा

मथुरा में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। आबकारी टीम ने अनाज मंडी के पास एक बिरयानी ठेले से 24 पव्वे अवैध शराब बरामद की और संचालक श्रीकांत को गिरफ्तार किया। आरोपित दुकानों से शराब खरीदकर 10 रुपये अतिरिक्त में बेचता था। वहीं एटा में खाद-बीज चोरी और सहकारी बैंक में चोरी के प्रयास में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों की तलाश में जुटी है।

By jitendra kumar gupta Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 16 Nov 2024 05:51 PM (IST)
Hero Image
बिरयानी के ठेले पर बिक रही थी शराब - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मथुरा। जिले में रात 10 बजे के बाद अवैध शराब की बिक्री जोरों से चल रही है। आबकारी टीम ने कोतवाली क्षेत्र में बिरयानी के ठेले पर अवैध शराब की बिक्री को पकड़ा है। आबकारी अधिकारी ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

आबकारी निरीक्षक निहांत यादव ने बताया, शुक्रवार रात 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के अनाज मंडी के सामने एक ठेला खड़ा हुआ है। इसमें मथुरा की मशहूर बिरयानी श्रीकांत गोला लिखा हुआ है। आबकारी टीम ने मौके पर जाकर ठेला संचालक श्रीकांत निवासी बीएसए रोड कृष्णा बिहार को दबोच लिया। उसके कब्जे से 24 पव्वे शराब बरामद हुई है।

10 रुपये ज्यादा में बेचता था पव्वा

पूछताछ में आरोपित ने बताया, वह शराब की दुकानों से पव्वे खरीद लेता है और रात को 10 रुपये प्रति पव्वा अधिक पर बेचता है। आबकारी टीम ने आरोपित को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सिपुर्द किया है। कोतवाल उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी निरीक्षक के प्रार्थना-पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चोरी करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, एटा में पुलिस चोरी करने वालों की तलाश कर रही है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मंडी समिति स्थित केंद्र से खाद, बीज चारी करके ले जाने एवं सहकारी बैंक में चोरी का प्रयास करने वालों की तलाश में पुलिस जुट गई है। आस पास लगे सीसी कैमरों से मिले सबूत के माध्यम से पुलिस चोरों के गिरेवान तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले की रिपोर्ट अज्ञात चाेरों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।

मंडी समिति स्थित सहकारी भंडार के चोरों ने बुधवार रात को ताले तोड़ दिए थे। इसके बाद केंद्र के अंदर रखी यूरिया खाद, जाइम, बीज आदि सामान चोरी करके ले गए थे। इसकी रिपोर्ट केद्र प्रभारी रोहित कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराई है। जबकि सहकारी भंडारण समीप स्थित जिला सहकारी बैंक से हुए चोरी के प्रयास मामले की शाखा प्रबंधक हेमलता ने दर्ज कराई है।

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके चोरों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस बैंक के साथ ही मंडी समिति में लगे कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं कोतवाली नगर प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चाेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।