मथुरा मालगाड़ी हादसा: 45 घंटे बाद सुचारू हुआ रेल ट्रैक, अप-डाउन लाइन पर भी यातायात शुरू
मथुरा में वृंदावन रोड-आझई रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार रात कोयला लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में मालगाड़ी के 26 वैगन पटरी से उतरे 500 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ। हादसे के 45 घंटे बाद आगरा-दिल्ली रेल मार्ग सुचारू हुआ। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया। इंटेलिजेंस ब्यूरो और रेलवे का खुफिया विभाग जांच में जुटा हुआ है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। वृंदावन रोड-आझई रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार रात कोयला लदी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आगरा-दिल्ली रेल मार्ग 45 घंटे बाद सुचारू हो सका। सभी लाइनें चालू करने में रेल प्रबंधन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अप लाइन ठीक करते समय सुबह पैकिंग मशीन ट्रैक से उतर गई। उस मशीन को ट्रैक पर चढ़ाने में ही साढ़े तीन घंटे लग गए। सुबह डाउन लाइन चालू करने के बाद शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे दिल्ली-आगरा अप लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। तब कहीं अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
पांच सौ मीटर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त
वृंदावन रोड-आझई रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार रात आठ बजे छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 26 वैगन पटरी से उतर गए थे। करीब पांच सौ मीटर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ, पूरे ट्रैक पर कोयला ही कोयला बिखर गया। रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया।उसी रात 11 बजे चौथी लाइन पर आगरा-दिल्ली के बीच ट्रेन संचालित की गई, लेकिन बाकी की तीन लाइनें पूरी तरह बंद रहीं। इससे रेल यातायात बाधित हुआ। यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गुरुवार रात 11 बजे तीसरी लाइन भी शुरू करने के बाद युद्धस्तर पर काम चला। गुरुवार रात 11 बजे तक सभी लाइनों से पलटे वैगन हटा दिए गए, जबकि रात एक बजे बिखरा कोयला साफ किया गया।
सुबह अप और डाउन लाइन चालू करने का काम शुरू हुआ, लेकिन सुबह 6.40 बजे अप लाइन पर काम करते समय पैकिंग मशीन के आगे के पहिए ट्रैक से उतर गए। इससे मरम्मत कार्य में दिक्कत हुई। टावर वैगन और जैक की मदद से सुबह 10 बजे इस ठीक किया गया।
उधर, आठ बजे आगरा-दिल्ली डाउन मेन लाइन को फिट किया गया और इस पर पहली ट्रेन 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 10.34 बजे गुजारी गई। जबकि दिल्ली-आगरा अप मेन लाइन को शाम साढ़े चार बजे दुरुस्त किया गया। इस पर पहली ट्रेन 4.34 बजे चंडीगढ़-मदुरै सुपरफास्ट एक्सप्रेस निकाली गई। चारों लाइन ठीक होने के बाद रेल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी पूरे दिन घटनास्थल पर मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।