Move to Jagran APP

Mathura News: मथुरा वर्ल्ड क्लास स्टेशन की श्रेणी में शामिल; 72 दिन का रीमॉडलिंग के काम शुरू, 300 ट्रेनें होंगी प्रभावित

mathura news today indian railiways mathura junction मथुरा वर्ल्ड क्लास स्टेशन की श्रेणी में शामिल हो गया है। इसके चलते मथुरा जंक्शन री-माडलिंग होने जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर-तीन बंद कर दिया है। करीब आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। दो माह से अधिक समय तक काम चलने के चलते 297 ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तिथियों में प्रभावित होगा। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 12:14 PM (IST)
Hero Image
आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का नहीं होगा संचालन
जागरण संवाददाता, मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-माडलिंग का कार्य प्लेटफार्म नंबर दो पर नारियल फोड़कर शुरू किया गया। 72 दिन तक 297 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेनों का संचालन रोका गया है। यार्ड री-माडलिंग के कार्य के पहले दिन जनशताब्दी, पलवल शटल, सवाई माधोपुर शटल का संचालन रद करना पड़ा।

ट्रेनों काे बदले मार्ग से चलाया गया

झेलम, सचखंड, उत्कल और पाताल कोट सहित 11 ट्रेनों काे बदले मार्ग से चलाया गया। यह ट्रेन अलीगढ़ मार्ग से संचालित की गईं। यह कार्य छह फरवरी तक चलेगा। 72 दिन तक 297 ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेगा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के सभी ट्रैकों को जोड़ा जाएगा। रेल संचालन कम प्रभावित हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां की थीं।

ये भी पढ़ेंः बिजनौर एसपी की बड़ी कार्रवाई से मची खलबली; अवैध खनन की जांच में लापरवाही पर एसओ समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

प्लेटफार्म दो पर दिल्ली की तरफ ट्रैक को उखाड़ने से कार्य आरंभ हुआ। इंजीनियरिंग विभाग ने विधि विधान से पूजन किया और ट्रैक पर नारियल फोड़ा। प्रसाद वितरित किया गया। यार्ड री-माडलिंग के तहत ओएचई का कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है। सुबह 10 से शाम छह बजे के बीच ट्रेनें जंक्शन नहीं पहुंचेंगी। इन ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।