Mathura News: हनुमान मंदिर में सोते दंपती की निर्मम हत्या, पुलिस स्वजन पर जता रही शक
Mathura News उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में खेत पर मंदिर बनाकर रह रहे दंपती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। दंपती पर लोहे की रॉड से प्रहार किए गए। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। एसओजी व थाना पुलिस को अनावरण में लगाया गया है। पुलिस के शक की सुई स्वजन की ओर घूम रही है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 16 Aug 2023 04:30 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में खेत पर मंदिर बनाकर रह रहे दंपती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। दंपती पर लोहे की रॉड से प्रहार किए गए। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। एसओजी व थाना पुलिस को अनावरण में लगाया गया है।
पुलिस के शक की सुई स्वजन की ओर घूम रही है। रिश्तेदार व ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जांच संपत्ति व रंजिश की ओर शुरू कर दी है।
मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी बुजुर्ग हीरालाल हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ेसी गांव में अपने खेत पर मंदिर बनाकर रहने लगे थे। पत्नी लीलावती भी उनके साथ रहती थीं। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एक बेटा मोहन सिंह खेत पर चाय लेकर पहुंचे।
राड से की गई हत्या
कमरे में जाकर देखा तो मां लीलावती का शव चारपाई तथा पिता हीरालाल का शव जमीन पर लहूलुहान पड़ा था। उनकी लोहे की राड से प्रहार कर हत्या की आशंका है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी एमपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंचे।
डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक लीलावती के पास पांच हजार रुपये रखे मिले, वहीं मंदिर में रखा सामान भी व्यवस्थित था। इससे साफ है कि हत्या लूट के लिए नहीं की है।
पुलिस ने स्वजन, रिश्तेदार व ग्रामीणों से काफी देर तक पूछताछ कर घटना की असलियत जानने की कोशिश की। ग्रामीणों के अनुसार, दंपती व्यवहार कुशल थे, उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। एसएसपी ने एसओजी व थाना पुलिस की टीम गठित कर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए। पुलिस के शक की सुई दंपती के स्वजन की ओर घूम रही है।
सूत्रों के अनुसार दंपती के एक बेटे पर कर्जा भी हो गया है, जिसको लेकर वह जमीन बेचना चाहता है, लेकिन दंपती इसके लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने बताया, संपत्ति विवाद व रंजिश की ओर जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।