Move to Jagran APP

Mathura News: मारपीट कर बंधक बनाए खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मिठाई की दुकान पर मारने गए थे छापा

Mathura News टीम के ऊपर हथियार तान दिए और धमकी दी। धमकाकर कुछ वीडियो भी बनवा लिए। करीब 40-45 मिनट तक टीम को बंधक बना रखा गया। जानकारी मिलने पर बीएसए कालेज पुलिस चौकी से पुलिस टीम को भेज गया। यादव मिष्ठान भंडार का मामला।

By Ali AbbasEdited By: Tanu GuptaUpdated: Tue, 18 Oct 2022 12:08 PM (IST)
Hero Image
मथुरा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ बंधक बनाकर मारपीट।
मथुरा, जागरण टीम। मिठाई की दुकान पर छापा मारने गई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को विक्रेता ने मारपीट कर बंधक बना लिया। करीब 40-45 मिनट तक कमरे में हथियारों का भय दिखा रखकर बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस ने पहुंच कर अधिकारियों को रिहा कराया।

बीएसए-हाईवे लिंक मार्ग स्थित राधिका विहार फेस बन के सामने यादव मिष्ठान भंडार है। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम दुकान पर निरीक्षक गजराज सिंह, मुकेश कुमार, दलवीर सिंह भरत सिंह और सुपरवाइजर ताराचंद सोमवार दोपहर को दुकान पर चेकिंग करने के लिए गए। दुकान का लाइसेंस चेक किया और उसके बाद मिठाई बनाने के कारखाना देखने को टीम गई। यहां मिठाई बनाई जा रही है। मिठाई के ऊपर कुछ कीड़े-मकोड़े घूम रहे थे। टीम ने इसका वीडियो बनाया। नमूना लेने के लिए कागज बनाने लगी। इसी बीच दुकान और उसके कारीगर आ गए और टीम से मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। आवश्यक दस्तावेज भी फाड़ दिए।

यह भी पढ़ेंः Palace on Wheels: शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स आज आगरा में, यात्री करेंगे ताजमहल और किला का दीदार

40- 45 मिनट तक बनाए रखा बंधक

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त गौरी शंकर ने बताया, कुछ लोगों के टीम के ऊपर हथियार तान दिए और धमकी दी। धमकाकर कुछ वीडियो भी बनवा लिए। करीब 40-45 मिनट तक टीम को बंधक बना रखा गया। जानकारी मिलने पर बीएसए कालेज पुलिस चौकी से पुलिस टीम को भेज गया है। उसके बाद सभी अधिकारियों को मुक्त कराया गया। घटना को लेकर प्रार्थना पत्र शहर कोतवाली में दिया गया है। दुकान मालिक राजेंद्र उर्फ राजन यादव, योगेश यादव समेत दस बारह अज्ञात प्रार्थना पत्र में दिखाए गए है। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया, खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग की टीम पर दुकान मालिक समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रात को टीम ने आरोपित के यहां दबिश भी दी, लेकिन वह दुकान पर नहीं मिले।

यह भी पढ़ेंः Mukhtar Ansari: पूर्व विधायक मामले में आज होगी गवाही, बैरक से मिली थी बुलेटप्रूफ जैकेट और मोबाइल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।