Move to Jagran APP

Mathura News : संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा पहुंचे, दस दिन करेंगे प्रवास- संघ अधिकारियों ने की अगवानी

वहीं संघ प्रमुख अतिथियों के लिए बनाई गई सप्तकुटीर के गौतम ऋषि कुटीर में ठहरने के लिए चले गए। सरसंघचालक की सुरक्षा में 70 दारोगा 12 इंस्पेक्टर 7 सी ओ दो एसपी करीब पांच सो से अधिक कांस्टेबल सहित पीएससी की बटालियन आई आर एफ के जवान तैनात रहे । भागवत जी के स्वागत के लिए खास लोगों को ही चना गया था।

By Kashim Khan Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 19 Oct 2024 08:31 PM (IST)
Hero Image
संघ प्रमुख 25 व 26 अक्टूबर को कार्यकारी मंडल की बैठक लेंगे।

जागरण संवाददाता, मथुरा।  अपने दस दिवसीय प्रवास के लिए शनिवार शाम सवा छह बजे संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत मथुरा के परखम स्थित दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र गऊ ग्राम परखम पहुंच गए। यहां वह 28 अक्टूबर तक प्रवास करेंगे। उन्होंने शाम को संघ के प्रमुख पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की। रविवार सुबह नौ बजे यहां संघ का शाखा टोली एकत्रीकरण होगा।

इसमें तीन हजार स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित होंगे। उन्हें संघ प्रमुख संबोधित भी करेंगे। संघ प्रमुख 25 व 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक भी यहां लेंगे। यहां संघ की कार्ययोजना के साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन होगा।

सवा 6 बजे पहुंचे भागवत 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ० मोहन भागवत शनिवार की सायं 6:14 बजे दीनदयाल धाम के समीप स्थित दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र गऊ ग्राम परखम, फरह पहुंच । जहां संघ के वरिष्ठ अधिकारियों सर सहकार्यवाह रामदत्त चक्रधर, क्षेत्र कार्यवाह डॉ० प्रमोद शर्मा, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा, ब्रज प्रांत कार्यवाह राजकुमार, प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, सर्व व्यवस्था प्रमुख महावीर और सह सर्व व्यवस्था प्रमुख हरी शंकर शर्मा ने उनकी अगवानी की।

वहीं संघ प्रमुख अतिथियों के लिए बनाई गई सप्तकुटीर के गौतम ऋषि कुटीर में ठहरने के लिए चले गए। सरसंघचालक की सुरक्षा में 70 दारोगा 12 इंस्पेक्टर 7 सी ओ दो एसपी, करीब पांच सो से अधिक कांस्टेबल सहित पीएससी की बटालियन आई आर एफ के जवान तैनात रहे । भागवत जी के स्वागत के लिए खास लोगों को ही चना गया था।

बांके बिहारी की देख छटा, मेरौ मन है गयौ लटा–पटा

मथुरा: राधेश्याम भक्ति मंच की सदस्याओं ने भजन संध्या व नवरात्रि डांडिया उत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया, जिसमें महिलाओं ने खूब धमाल किया। डैंपियर नगर स्थित हीरा रेजीडेंसी में संयोजिका रमा भार्गव, अरुणा बंसल, अजय लक्ष्मी, नीरू व सिम्मी अग्रवाल ने दुर्गा माता के दरबार के आगे दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

गायक अवधेश ब्रजवासी ने गणेश वंदना के साथ प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी प्रस्तुत किया। जिस पर आशा ऋषि, शानू सामरिया, अंजना गुप्ता, श्वेता बंसल, गीता अग्रवाल, रश्मि यादव आदि सदस्याओं ने गरबा व डांडिया नृत्यों की प्रस्तुतियों के साथ धमाल किया। निशा अग्रवाल ने कृष्ण व डा. रिया अग्रवाल ने गोपी स्वरूप में बांके बिहारी की देख छटा, मेरौ मन है गयौ लटा पटा गीत पर व विनाया गर्ग ने राधा एवं दर्शिका गर्ग ने गोपी स्वरूप में अपनी नृत्यमयी प्रस्तुतियों से वाह–वाही बटोरी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।