Mathura News : दो पक्षों में चले लाठी-डंडे- फिर हुआ जमकर पथराव, एक की हत्या; दो लोग घायल
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेही में रविवार रात साढ़े 10 बजे डालू उर्फ डालचंद का बेटा योगेश पटाखा छुड़ा रहा था। इसी को लेकर सामने रह रहे पुरुषोत्तम ने विरोध जताया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। फिर पथराव होने लगा।
जागरण संवाददाता, मथुरा। घर के सामने पटाखा छुड़ाने को लेकर रविवार रात साढ़े 10 बजे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते-देखते ही लाठी-भाटा जंग के साथ पथराव में बदल गया। ईंट पत्थर लगने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिशें देनी शुरू कर दी हैं।
पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ विवाद
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेही में रविवार रात साढ़े 10 बजे डालू उर्फ डालचंद का बेटा योगेश पटाखा छुड़ा रहा था। इसी को लेकर सामने रह रहे पुरुषोत्तम ने विरोध जताया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। फिर पथराव होने लगा।आरोपी मौके से हो गए फरार
एक ईंट संजू के सिर पर लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। संजू को उठाने के लिए पुरुषोत्तम और दौलत राम भी पथराव में घायल हो गए। सूचना को शेरगढ़ थाना प्रभारी नीरज भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपित मौके से फरार हो गए।पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां संजू की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के भाई सुनील ने आरोपित डालू उर्फ डालचंद और उनके बेटे योगेश, मुकेश व राजकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। शेरगढ़ थाना प्रभारी नीरज भाटी ने बताया, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिशें दे रही हैं।
एंबुलेंस के इंतजार में एक घंटे कराहते रहे दंपतीसुरीर : गांव राजागढ़ी के समीप तुलागढ़ी मार्ग पर सोमवार शाम मेटाडोर की टक्कर से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस के इंतजार में घायल दंपती करीब एक घंटे दर्द से कराहते रहे। सुरीर के गांव तुलागढ़ी निवासी हरिशंकर शर्मा अपनी पत्नी चंद्रवती के साथ सोमवार शाम बाइक पर गांव लौट रहे थे।
गांव राजागढ़ी के समीप सामने से आ रही मेटाडोर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मदद के लिए पुलिस और सरकारी एंबुलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दिया। सूचना पर पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। जिसके इंतजार में घायल दंपती दर्द से कराहते रहे। सूचना के करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची तब उन्हें उपचार के लिए ले जाया गयायह भी पढ़ें : Ram-Ravan Fight : जब रामलीला मंचन में आपस में भिड़ गए भगवान श्रीराम और रावण, लोगों को कराना पड़ा बीच बचाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।