Mathura: बक्से में मिली लाश की मिस्ट्री का राजफाश...बेटा निकला बाप का कतिल, समलैंगिक संबंध के चलते शव को बॉक्स में रख लगाई थी आग
Mathura Crime News In Hindi Update दोस्त से समलैंगिग में रोड़ा बने पिता की सब्बल से हत्या चेहरा जलाकर शव फेंका। अजीत पिता के साथ घर पर अकेला रहता था। घर पर ही उसने मोहनलाल की हत्या की। इसके बाद शव को दूसरे दिन फेंका था। सीओ महावन भूषण शर्मा ने घटनास्थल का चार बार निरीक्षण कर कई सीसीटीवी फुटेज देखे।
जागरण संवाददाता, मथुरा। बेटे के समलैंगिक संबंधों का विरोध करना एक पिता को भारी पड़ गया। साथी के साथ मिलकर बेटे ने पहले पिता की सब्बल मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरा जला दिया और शव को एक बक्से में बंदकर फेंक दिया। मामला खुला तो सभी दंग रह गए। पुलिस ने हत्यारोपित बेटे समेत चार लोगों को दबोच लिया। इनमें दो को रात में मुठभेड़ में दबोचा गया।
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया, चार मई को सुबह गांव अयेरा के पास प्लाटिंग में सड़क किनारे एक बक्से में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला था। पहचान छिपाने के लिए शव का चेहरा जलाया गया था। मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
सीओ महावन भूषण शर्मा के नेतृत्व में राया थाना प्रभारी अशोक कुमार ने रविवार को आरोपित लोकेश निवासी घीया मंडी भार्गव गली चौक बाजार और दीपक माहौर निवासी मुहल्ला गुजराना चौबियापाड़ा थाना कोतवाली को यमुनापुल के नीचे शमशान घाट के पास गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ करने के बाद स्वाट व सर्विलांस टीम ने रविवार देर रात ढाई बजे मुख्य आरोपित बेटे की घेराबंदी की।
ये भी पढ़ेंः Agra Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, मौत से पहले डिवाइडर की रेलिंग के बीच फंस कर तड़पते रहे दोनाें
मुठभेड़ के बाद पकड़ा हत्यारोपित
मुठभेड़ में मृतक मोहनलाल के बेटे अजीत निवासी अंतापाडा थाना कोतवाली और कृष्णा वर्मा निवासी प्रताप नगर चौराहा लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पूछताछ में बेटे अजीत ने समलैंगिक संबंधों का विरोध करने पर पिता की हत्या की बात स्वीकारी।ये भी पढ़ेंः CBSE Result 2024: 12वीं में फेल हुआ छात्र, कमरा बंद कर मौत को लगाया गले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।