Move to Jagran APP

Mathura News: एक्सप्रेस-वे पर लूट करने वाले गैंग से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से तीन बदमाश घायल, ये गिरफ्तार

Mathura News यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हुयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश गोली से घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशाें के पास से लूट का सामान पुलिस ने बरामद किया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 13 Jun 2023 08:32 AM (IST)
Hero Image
Mathura News: एक्सप्रेस-वे पर लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गोली से घायल
मथुरा, जागरण संवाददाता। मथुरा में एक्सप्रेस-वे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की सोमवार रात्रि मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली गोलियों में तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने चार बदमाश और गिरफ्तार किए हैं। इनसे तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद हुए हैं।

पत्थर मारकर लूटते थे लोगों को

एक्सप्रेस-वे पर वाहनों पर पत्थर मारकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बने थे। आइजी दीपक कुमार के निर्देश के बाद एसओजी, स्वाट, सर्विलांस प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटीं थी।

एसएसपी कर रहे थे निगरानी

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे खुद इसकी निगरानी कर रहे थे। सोमवार मध्य रात के बाद तीन बजे एक्सप्रेस-वे पर यमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-101 के अंडरपास सर्विस रोड पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों और से कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। पुलिस ने कुल सात बदमाश गिरफ्तार किए हैं। पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों ने एक्सप्रेसवे पर लूट की घटनाएं अंजाम दी थीं, जो इनके द्वारा कुबूली हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये बदमाश किए गिरफ्तार

  • मथुरा के सामोली निवासी राहुल
  • सकराया निवासी जलसिंह
  • समोली निवासी लुच्चा बाज उर्फ फिरोज
  • डेरा राया निवासी अशफाक व अजय
  • आगरा मलपुरा के मिढ़ाकुर निवासी बीसू व पुच्ची उर्फ सुलेमान

ये बरामद हुआ लूट का सामान

दो सोने की अंगूठी, एक लैपटाप, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, 15000 रुपये।

ये हुईं थीं लूट की घटनाएं

एक्सप्रेस-वे पर 29 मई को पत्थरबाज गिरोह ने नोएडा जा रहे इंजीनियर शैलेंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी से आभूषण एवं नकी लूटी थी। 31 मई को रिषी पार्थी की कार पर पत्थर मारकर लूटने का प्रयास किया था। कार न रोकने के चलते बदमाश सफल नहीं हो सके थे। दो जून को फिरोजाबाद के परचून व्यवसायी रामविलास एवं रिश्तेदारों से नकदी और लैपटाप आदि सामान लूटा था। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।