मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया शातिर बदमाश, ग्राहक बनकर दुकानों से करता था चोरी, एक साथी फरार
Mathura Police Encounter Update News मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी फरार होने में सफल रहा। ये बदमाश ग्राहक बनकर दुकानों से नगदी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई नगदी बाइक और तमंचा बरामद किया है।
संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर/मथुरा। Mathura News: यमुना एक्सप्रेस-वे के टैंटीगांव अंडरपास पुल के समीप सर्विस रोड पर शनिवार की रात मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी बदमाश चकमा देकर भाग जाने में सफल रहा। यह बदमाश ग्राहक बनकर दुकानों से नगदी चोरी की घटनाएं कर रहे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजीवकांत मिश्रा ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के टैंटीगांव अंडरपास पुल के समीप सर्विस रोड पर शनिवार की रात एसओजी और सुरीर पुलिस की बाइक पर सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश नबाव निवासी गांव राल थाना जैंत हाल निवासी द्वारकेश नगर थाना हाइवे को गिरफ्तार किया है। जो पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जबकि उसका साथी फरमान निवासी सुखदेव नगर सौंख रोड थाना कोतवाली भाग जाने में सफल रहा है।
बदमाशों ने बना रखी थी गैंग
इन बदमाशों ने एक गैंग बना रखी है। जो ग्राहक बनकर दुकानों पर जाते हैं और सामान खरीदने के बहाने दुकानदारों को गुमराह कर दुकान के गल्ले से नगदी चोरी कर ले जाते हैं। सुरीर और टैंटीगांव में कई दुकानों से हजारों रुपये की नगदी चोरी करने में यह बदमाश शामिल थे। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से दोनों दुकानों से चोरी के हिस्से में से दस हजार चार सौ रुपये की नगदी के अलावा चोरी की बाइक व तमंचा बरामद हुआ है।ये भी पढ़ेंः AMU पर बरसे बीजेपी सांसद सतीश गौतम, बोले- 'हिंदुओं की बदौलत बना तीसरी बार MP'
ये भी पढ़ेंः प्रेमी युगल ने ट्रेन के AC कोच में छिपने के लिए टीटीई को दिए रुपए, जीआरपी को थी उनके कारनामे की भनक; किया गिरफ्तार
फरमान गैंग कर रहा था वारदात
पुलिस ने बताया कि फरमान गैंग शहर और गांवों में दुकानों पर ग्राहक बनकर जाते थे। दुकानदार को चकमा देकर गल्ले से रकम चुरा ले जाते थे। गैंग में फरमान और नबाव के अलावा सलमान निवासी सुखदेव नगर थाना कोतवाली, गुलफाम हाल निवासी नसबंदी कालोनी दिल्ली और पूर्व पता द्वारकेश नगर दिल्ली वाली बाउंड्री थाना हाइवे और समीर निवासी उपरोक्त शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।