Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mudiya Mela: आज से यूपी के सबसे बड़े मुड़िया मेला में उमड़ेगी भीड़, रोडवेज बसों सहित रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन

Mudiya Purnima Fair 2024 21 जुलाई को मुड़िया पूर्णिमा पर संत सिर मुड़वाकर शोभायात्रा निकालेंगे। यह इस मेले का सबसे बड़ा आकर्षण होता है। सात कोस की परिक्रमा में मुड़िया संत ढोल और मृदंग की धुन पर नाचते-गाते हुए निकलते हैं। आज से नई दिल्ली इंटरसिटी ग्वालियर तक चलेगी। वहीं एक हजार रोडवेज बसें मुड़िया मेले के श्रद्धालुओं के लिए लगेंगी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 16 Jul 2024 08:09 AM (IST)
Hero Image
Mudiya Mela 2024: गोवर्धन स्थित मानसी गंगा। फोटो जागरण आर्काइव

जागरण संवाददाता, मथुरा। Mudiya Mela 2024: पांच दिवसीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियां पूरी कर ली हैं। 17 जुलाई से शुरू होने वाले मेले को मंगलवार शाम से ही श्रद्धालु पहुंचने लगेंगे। बुधवार को श्रद्धालु जयकारों संग 21 किमी की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा शुरू करेंगे।

मुड़िया मेला 17 से 21 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। गौड़ीय संत सनातन गोस्वामी की याद में गुरु पूर्णिमा तक चलने वाले इस पांच दिवसीय मेले में करीब 70 से 80 लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है।

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए

सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मेला क्षेत्र को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। गोवर्धन मार्ग पर डग्गामार वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई गई है। परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले कुंडों की बैरिकेडिंग कराई गई है, ताकि श्रद्धालु स्नान के दौरान हादसे का शिकार न हो जाएं।

मानसी गंगा पर लगाए फव्वारे

मानसी गंगा पर स्नान के लिए पांच सौ से अधिक फव्वारे लगाए गए हैं। परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण भी हटा दिया गया है। पूरे मेला क्षेत्र को नौ सुपर जोन, 21 जोन, 62 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुरक्षा में चार हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी में मानसून पर ब्रेक! आगरा-काशी में उमस से बेहाल; कैसा है पूर्वी और पश्चिमी UP का मौसम, देखें अपडेट

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। व्यापक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

परिक्रमार्थियों की सेवा को जुटने लगे सेवाभावी 

परिक्रमार्थियों की सेवा को तमाम सेवाभावी लोगों ने परिक्रमा मार्ग में डेरा डाल लिया है। प्याऊ और भंडारे के लिए टेंट लगने शुरू हो गए हैं। पूरे परिक्रमा मार्ग में सेवाभावी नजर आएंगे। आन्यौर, पूंछरी और जतीपुरा में सबसे ज्यादा आयोजन होते हैं। यहां खान-पान की व्यवस्था होती है। 

ये भी पढ़ेंः Sawan 2024: शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर, सावन की शिवरात्रि पर रात भर खुलेगा औघड़नाथ मंदिर, तीन बार होगी आरती

मुड़िया मेला को 18 से रोडवेज चलाएगा एक हजार बसें

मुड़िया मेला में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन निगम (रोडवेज) एक हजार बसों का संचालन 18 से 22 जुलाई तक करेगा। गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, इटावा, बरेली, मुरादाबाद शहरों से बसें मंगाई जा रही हैं। सोमवार को रोडवेज आगरा परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने कार्यालय में बैठक की। उन्होंने बसों की जांच पर भी जोर दिया।

नोडल अधिकारी ने कहा कि चालकों द्वारा निर्धारित स्टापेज पर बसों को रोका जाए। निर्धारित लेन में चलने से जाम पर अंकुश लगेगा। प्रत्येक बस में डबल क्रू होगा। अनिवार्य रूप से वर्दी पहननी होगी। उन्होंने कहा कि बसों की ठीक तरीके से जांच होनी चाहिए।

सोमवार से चलने लगी हैं बसें

क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से 50 बसों का संचालन शुरू हो गया है। जल्द ही यह संख्या बढ़कर 250 हो जाएगी। 18 से 22 जुलाई तक एक हजार बसों का संचालन किया जाएगा। सेवा प्रबंधक तुलाराम, आरएस चौधरी, दिनेश यादव, महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह मौजूद रहे।

आज से ग्वालियर तक चलेगी नई दिल्ली इंटरसिटी

मुड़िया मेला को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का विस्तार किया है। यह विस्तार मंगलवार से लेकर 23 जुलाई तक होगा। नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी मंगलवार से ग्वालियर तक चलेगी। आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस मथुरा तक चलेगी। आगरा कैंट से मथुरा में मध्य मेला स्पेशल का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन राजा की मंडी, बिल्लोचपुरा सहित अन्य स्टेशनों में रुकेगी। झांसी-आगरा मेमू का विस्तार मथुरा तक किया गया है। मैनपुरी-आगरा कैंट मेमू अब मथुरा तक चलेगी। मथुरा से कासगंज के लिए विशेष मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।