25 लोगों से पूछताछ, हत्या या हादसे में उलझी गुत्थी
यमुना एक्सप्रेस वे पर जीएसटी अधिकारियों को कुचलने का मामलातहकीकात में साजिशन हत्या किए जाने के तार नहीं जोड़ पा रही पुलिस
By JagranEdited By: Updated: Fri, 02 Jul 2021 06:37 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मथुरा: यमुना एक्सप्रेस पर हुई वाणिज्य कर के एक अधिकारी और सिपाही की आयशर कैंटर की टक्कर से मौत हो गई थी, लेकिन साजिशन हत्या की रिपोर्ट थाना नौहझील में कराई गई थी। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने 25 से अधिक लोगों से पूछताछ की है, मगर साजिशन हत्या किए जाने के अभी तार नहीं जुड़ पाए हैं। हालांकि, अभी जांच जारी है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर 23 जून की रात चेकिग कर रही वाणिज्य कर विभाग की टीम की गाड़ी में आयशर कैंटर ने टक्कर मार दी थी। वाणिज्य कर अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह और कांस्टेबल किशोर कुमार की मौत हो गई। एडिशनल कमिश्नर अनूप कुमार महेश्वरी ने साजिशन टीम में टक्कर मारकर दो सदस्यों की हत्या कर दिए जाने की रिपोर्ट कराई। पुलिस ने जनकपुरी से आयशर कैंटर को निकलने, जयगुरुदेव पेट्रोल पंप से पेट्रोलियम पदार्थ भरवाने, लक्ष्मी नगर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने और मांट टोल प्लाजा से लेकर घटनास्थल तक पहुंचने की जांच कर ली। इधर, आगरा से महिद्रा पिकअप के चांदी लेकर चलने के समय से उसका मिलान कर लिया। मोबाइल की लोकेशन का भी अध्ययन लगभग कर लिया गया। वाणिज्य कर के अधिकारियों को आगरा से चांदी लेकर आने की सूचना देने वाले तक की पुलिस ने जानकारी हासिल कर ली। मगर, अभी तक पुलिस इस साजिशन टक्कर मारने के तार नहीं जोड़ पाई है। पुलिस अभी तक हत्या और हादसे की गुत्थी में उलझी हुई है। एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र ने बताया, अभी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।