Mathura: बक्से में मिली युवक की अधजली लाश, गर्दन कटी, शिनाख्त में जुटी पुलिस, कल गोवर्धन में युवती का मिला था जला हुआ शव
बक्से में युवक की लाश देखकर लोग सन्न रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। बताते चलें शुक्रवार दोपहर गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडींग नहर पटरी के समीप युवती का अधजला शव मिला था। पुलिस दोनों शव को एक वारदात से जोड़कर जांच कर रही है। दोनों शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मथुरा। राया थाना के बिचपुरी चौकी क्षेत्र के गांव अहशयेरा में बक्से में युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की उम्र 20 वर्ष प्रतीत हो रही है। गर्दन कटी है।
पुलिस ने आसपास शिनाख्त की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस युवक की किसी अन्य स्थान पर हत्या करके शव राया क्षेत्र में फेंकने की बात कह रही है।
कल मिला था युवती का शव
अड़ींग नहर पटरी पर दोपहर में एक युवती का शव पड़ा मिला तो सनसनी फैल गई। हत्या कर शव को जलाया गया है। पुलिस अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंकने की बात कह रही है। कई घंटे बाद भी युवती कौन व कहां की है, यह पता नहीं चल सका है। घटना के पीछे अवैध संबंध व दुष्कर्म की संभावना से इन्कार नहीं किया जा रहा। युवती पड़ोसी जिलों की भी हो सकती है। पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस इस मामले में कुछ कहने की बात कह रही है।ये भी पढ़ेंः अगर आप सिटी बसों से सफर करते हैं तो परेशानी के लिए हो जाएं तैयार, छह-सात मई को महज 24 गाड़ियां, ऑटो का किराया बढ़ाया तो कार्रवाई
शुक्रवार की दोपहर एक बजे अड़ींग नहर पटरी से आसपास के कुछ लोग गुजर रहे थे। उनकी नजर पटरी किनारे मृत पड़ी अधजली युवती के शव पर पड़ी। युवती की हत्या की खबर से महकमे में सनसनी फैल गई।
ये भी पढ़ेंः Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा, जो पहली बार अमेठी से स्मृति को दे रहे हैं टक्कर
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय समेत अनेक अधिकारी मौके पर आ गए। फिंगर एक्सपर्ट टीम बुलाई गई। पुलिस ने करीब एक घंटे तक जांच पड़ताल की गई। काफी देर तक शव को पहचान के लिए रखा गया। युवती कौन व कहां की है, यह अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका है कि युवती पड़ोसी जिलों की भी हो सकती है। अब तक की जांच में यह तो स्पष्ट है कि युवती की हत्या कर शव को जलाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।