Move to Jagran APP

Mathura में कच्छा-बनियान गिरोह से एसटीएफ-पुलिस की मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से हुआ घायल

Mathura Police Encounter बीती रात एसटीएफ नोएडा और थाना सुरीर मथुरा पुलिस की टीम से थाना सुरीर क्षेत्र में कच्छा बनियान गिरोह से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और चार बदमाश मौके से पकड़े।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 22 Jan 2023 10:29 AM (IST)
Hero Image
Mathura Police Encounter: एसटीएफ और मथुरा पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश।
संवाद सूत्र, सुरीर-मथुरा। मथुरा जिले में थाना सुरीर अंतर्गत शनिवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस और बदमाशों के मध्य मुठभेड़ हो गई। इसमें पैर में गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। उसे पुलिस द्वारा उपचार को भर्ती कराया गया है। चार साथियों को घेरा बंदी का गिरफ्तार कर लिया है।

एसटीएफ ने पकड़े बदमाश

शनिवार देर रात एसटीएफ नोएडा को सूचना मिली कि कुछ बदमाश नोएडा-आगरा एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड माइल स्टोन- 80 की तरफ आ रहे हैं। इस पर सुरीर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच चेकिंग की। पुलिस को देखकर सामने से आ रहे बदमाश ने फायरिंग कर दी और जंगल में भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।

एक्सप्रेस-वे पर घटना की फिराक में थे बदमाश

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरीर ने बताया कि घायल बदमाश 50 का इनामी बग्गा उर्फ नाजिम मूल निवासी तिर्वा, कन्नौज हाल निवासी जयपुर है। यह अपने चार साथियों के साथ एक्सप्रेस-वे पर घटना करने की फिराक में घूम रहे थे। तभी मुठभेड़ हो गई, पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है वहीं इसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें...

UP Weather: शीतलहर के बीच कल बारिश के आसार, सर्द हवाएं छुड़ा रहीं कंपकंपी, पहाड़ों की बर्फबारी का दिखा असर

50 हजार का इनामी है बदमाश

बनारस रेंज से 50 हजार का इनामी अभियुक्त बग्गा निवासी विनोरा थाना तिर्वा कन्नौज गिरफ्तार हुआ, जिसके दाहिने पैर में क्रास फायरिंग में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान उपरोक्त अभियुक्त के साथी कादिर राणा, इकबाल उर्फ जावा उर्फ जावेद व करीम खान उर्फ सोहेल व कलीम उर्फ मास समस्त निवासी गढ़ शकरपुर थाना रजाकपुर जिला अमरोहा भी गिरफ्तार हुए हैं।

ये भी पढ़ें...

Mainpuri Honour Killing: झूठी शान के लिए बेटी का कत्ल, गिरफ्तार दंपती बोले- हत्या के बाद गड्ढे में दबा दिया शव

बदमाशों से बरामद हुए हथियार

अभियुक्तों से तीन तमंचा 315 बोर 2 खोखा कारतूस व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं दो चाकू भी बरामद हुए। आरोपित बग्गा पर कुल 14 मुकदमे हैं, जिनमें डकैती चोरी गैंगस्टर एक्ट आदि से संबंधित है। जनपद जौनपुर लखनऊ फतेहपुर अंबेडकरनगर इलाहाबाद आदि जनपदों से है।

बदमाशों की प्रमुख घटनाएं

  • कोतवाली देहात सुल्तानपुर में 2013 में डकैती के साथ हत्या की घटना
  • थाना शाहगंज जौनपुर में 2014 में डकैती के साथ डबल मर्डर की घटना
  • थाना अकबरपुर अम्बेडकरनगर में 2014 में डकैती के साथ हत्या की घटना
  • 2014 में धूमनगंज प्रयागराज और कोतवाली फ़तेहपुर में घर में घुसकर डकैती डालना
  • इसके अलावा पकड़े गये कादिर राणा, सियाल, भूरा थाना पुरकजी मुज़फ़्फ़रनगर से वांछित चल रहा है  
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।