UP News: वृद्धावस्था पेंशन के लिए अप्लाई किया है तो ध्यान दें! 1.10 लाख आवेदन में से सिर्फ 10 फीसद ही पात्र
UP News यूपी के मथुरा जिले में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले दो महीनों में ही 1.10 लाख लोगों ने पेंशन पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से सिर्फ 11400 आवेदन ही पात्र पाए गए। बाकी सभी आवेदन पत्रों को जांच के बाद निरस्त कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, मथुरा । UP News: वृद्धावस्था पेंशन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दो माह में 1.10 लाख लोगों ने पेंशन पाने के लिए आनलाइन आवेदन किए। इनकी जांच कराई गई तो मात्र 11,400 आवेदन ही इस योजना के लाभ के लिए पात्र पाए गए।
शेष सभी आवेदन पत्रों ने जांच के बाद निरस्त कर दिया गया है। इनको मिलाकर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने वालाें की संख्या करीब 55 हजार हो जाएगी।
जिले में वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों की संख्या 43,500
राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को आजीविका चलाने के लिए वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जाता है। इन्हें पेंशन के रूप में 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। पेंशन की राशि तीन माह में एक बार आती है। जिले में वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों की संख्या 43,500 है।यह भी पढ़ें- Online Gaming के लिए 10वीं के छात्र ने अपने ही घर में करवाई 40 लाख की चोरी, उत्तराखंड में सामने आया चौंकाने वाला मामलाअगस्त, सितंबर में जिले की सभी पांच तहसील छाता, मांट, गोवर्धन मथुरा और महावन क्षेत्र के करीब 1.10 लाख लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन किए थे। अक्टूबर में डीएम ने सभी एसडीएम और संबंधित बीडीओ के माध्यम से इन आवेदन पत्रों का सत्यापन कराया गया।
स्थलीय निरीक्षण सहित पूरी जांच की गई। जांच में इन आवेदनों में से मात्र 11,400 आवेदन ही पात्र पाए गए। शेष आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया। सही पाए गए आवेदन पत्र को स्वीकृति के साथ शासन को अग्रसारित किया गया है। अब स्वीकृति के बाद लाभार्थियों की पेंशन प्रारंभ हो जाएगी। इन्हें मिलाकर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने वालों की संख्या 54,900 हो जाएगी।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: ...तो क्या दीवाली के बाद बढ़ेगी ठंड, पढ़ें क्या कहती है मौसम विभाग की भविष्यवाणी?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कई आवेदन गलत भरे जाने पर हुए निरस्त
जांच में कई आवेदन ऐसे पाए गए जो अपूर्ण अथवा गलत भरे गए थे। इन आवेदन पत्रों को टिप्पणी लगाकर निरस्त कर दिया गया। वहीं कई में आधार कार्ड और आवेदन पत्र के नाम में अंतर था।अनेक बुजुर्ग आज भी लाभ से वंचित
जिले में तमाम बुजुर्ग ऐसे भी हैं, जो पढ़े-लिखे नहीं हैं। ऐसे में ये बुजुर्ग आनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते अनेक बुजुर्ग आज भी इस सरकारी लाभ से वंचित हैं।दो माह में वृद्धावस्था पेंशन के लिए जितने आनलाइन आवेदन किए गए थे, उनका सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है। सभी पात्र आवेदन पत्रों को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जा रहा है। इन लोगों को जल्द पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। - नागेंद्र पाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी।