Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के जाल में फंसे व्यक्ति ने गवाएं 1.21 करोड़, पहले डबल रिटर्न का लालच फिर ठगे रुपये

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:21 AM (IST)

    मथुरा में एक व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ सब्सक्रिप्शन के नाम पर 1.21 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित रामवीर सिंह ने एक विज्ञापन पर क्लिक किया और व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए जहां उन्हें पहले डबल रिटर्न का लालच दिया गया। फिर विभिन्न बहानों से उनसे करोड़ों रुपये ठगे गए यहा तक कि लोन भी दिलाया गया।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ सब्सक्रिप्शन का झांसा देकर एक व्यक्ति से एक करोड़ 21 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर थाने में शातिर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के अयोध्यापुरम निवासी रामवीर सिंह ने बताया कि चार जुलाई को उन्होंने इंटरनेट मीडिया के एक प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग से जुड़ा एक विज्ञापन देखा।

    ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 1.21 करोड़ रुपये की ठगी

    क्लिक करते ही उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। यहां आरोही पटेल नामक महिला ने स्वयं को करण भगत का असिस्टेंट बताकर विश्वास में लिया। आरोपित ने उनके नाम से एक एचएनडब्ल्यू खाता खुलवाया और पहले 50 हजार रुपये निवेश कर डबल रिटर्न दिखाकर झांसे में फंसा लिया। विश्वास बनने के बाद रामवीर से बार-बार अलग-अलग बैंकों में रकम डलवाई गई। कभी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के नाम पर तो कभी लोन चुकाने के दबाव में।

    8.22 लाख रुपये का लोन भी जबरन दिलवाकर जमा कराए गए

    धीरे-धीरे रकम करोड़ों तक पहुंच गई। यहां तक कि 8.22 लाख रुपये का लोन भी जबरन दिलवाकर जमा कराए गए। आरोपितों ने बाद में सेबी का हवाला देकर 10.86 लाख रुपये सर्विस फीस की मांग की और धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी तो पूरा पैसा सेबी में चला जाएगा। पीड़ित के खाते में दिखाया गया बैलेंस 1.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

    पीड़ित ने बताया कि उन्होंने सेबी से संपर्क किया तो सच्चाई सामने आई कि यह पूरा खेल साइबर ठगी का है। इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    साइबर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।