लोक कलाकारों को मिलेंगे विभिन्न रंगमंच: हेमामालिनी
सांसद ने लोक कलाकारों संग बैठक कर मांगे उत्थान के लिए सुझाव
By JagranEdited By: Updated: Sat, 03 Jul 2021 06:03 AM (IST)
संवाद सहयोगी, वृंदावन: सिनेतारिका व सांसद हेमामलिनी ने ब्रज के लोक कलाकारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और कलाकारों के उत्थान के लिए सुझाव भी मांगे। बैठक में सांसद ने अपनी आगामी योजनाओं का उल्लेख करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार से कलाकारों को मिल रहीं सुविधाएं दिलाने का भरोसा भी दिया।
ओमेक्स स्थित सांसद आवास पर आयोजित हुई बैठक में हेमामालिनी ने कलाकारों के विचार सुनने के बाद कहा, ब्रज में पारसोली, मुक्ताकाशीय रंगमंच मथुरा, जवाहर बाग, मथुरा में एक छोटा ओपन एयर थियेटर, रसखान की समाधि पर एक मुक्तकाशीय मंच, वृंदावन में गीता शोध संस्थान के नाम पर एक आडिटोरियम व एक मुक्ताकाशीय रंगमंच ब्रज बृज की विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम अनवरत आयोजित करने के लिए ही तैयार हो रहे हैं। ताकि विभिन्न संस्थाएं यहां देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण करा सकें। इन स्थानों पर युवा प्रतिभाशाली बच्चों व कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए वह स्वयं प्रयासरत हैं। कहा, अगर कोरोनाकाल में समय बर्बाद न हुआ होता, तो अब तक बहुत कार्य आगे बढ़ चुके होते। कहा, इसके फरवरी-मार्च में योजनाएं बनाने को देश के विभिन्न टेक्निकल व्यक्तियों से चर्चा हुई है। कोरोना की वजह से रुक गया, जो जल्द शुरू होगा। कहा कलाकारों की जो समस्याएं हैं, लिखित में दें, ताकि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय संस्कृति मंत्री से मिलकर निदान कराने का प्रयास करेंगी। सांसद ने कहा, कलाकार को कला के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ शैक्षिक अध्ययन भी करना आवश्यक है, ताकि वह कहीं भी जाए तो वह सर्व समाज के साथ बैठकर चर्चा में आत्म विश्वास के साथ बैठे। मुरारी लाल तिवारी ने लोक कलाकारों के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा तय मानदेय तय पर पुनर्विचार करने की मांग की। श्रीनाथ शर्मा ने अयोध्या की तर्ज पर संस्कृति विभाग वृंदावन व ब्रजक्षेत्र में सरकारी स्तर पर रासलीला व लोक कलाकारों के कार्यक्रम कराने की जरूरत है। डा. सीमा मोरवाल ने कहा, कलाकार कार्यक्रम करने जाएं तो यात्रा की अवधि में सरकार को उनका बीमा कराना चाहिए। दानी शर्मा, विनय गोस्वामी,बांके बिहारी शर्मा,पंकज खंडेलवाल, अनूप शर्मा मौजूद रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।