लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर... इंस्टाग्राम, फेसबुक व वॉट्सऐप ग्रुप पर भी नजर; भड़काऊ पोस्ट पर होगी जेल
लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारी कर ली है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर टिकी हुई है। चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के प्रयास में जुटी हुई है। ऐसे में वह सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भी नजर बनाए हुए हैं। करीब 100 से अधिक ग्रुपों की पुलिस निगरानी कर रही है...
जागरण संवाददाता, मथुरा। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को प्रयासरत है। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया की भी निगरानी शुरू कर दी है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप आदि निशाने पर हैं। करीब 100 से अधिक ग्रुपों की पुलिस निगरानी कर रही है। भड़काऊ पोस्ट डालने पर संबंधित को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
चुनाव के मद्देनजर बढ़ा दी गई इंटरनेट मीडिया की निगरानी
यह भी पढ़ें- प्रेम विवाह के 15 दिन बाद ही परेशान होकर मायके चली गई महिला, पति के अंग्रेजी बोलने की वजह से टूटी शादी...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।