Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर... इंस्टाग्राम, फेसबुक व वॉट्सऐप ग्रुप पर भी नजर; भड़काऊ पोस्ट पर होगी जेल

लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारी कर ली है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर टिकी हुई है। चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के प्रयास में जुटी हुई है। ऐसे में वह सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भी नजर बनाए हुए हैं। करीब 100 से अधिक ग्रुपों की पुलिस निगरानी कर रही है...

By vineet Kumar Mishra Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 15 Apr 2024 02:31 PM (IST)
Hero Image
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ पोस्ट की तो होगी जेल
जागरण संवाददाता, मथुरा। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को प्रयासरत है। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया की भी निगरानी शुरू कर दी है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप आदि निशाने पर हैं। करीब 100 से अधिक ग्रुपों की पुलिस निगरानी कर रही है। भड़काऊ पोस्ट डालने पर संबंधित को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

पहले चुनाव प्रचार का माध्यम पोस्टर, बैनर व पंफलेट होते थे। कुछ चुनाव से प्रचार का तरीका भी हाईटेक हो गया है। आज हर एक घर में स्मार्ट फोन हैं, ऐसे में सभी दलों ने प्रचार का माध्यम इंटरनेट मीडिया को बना लिया है। हर एक दल व प्रत्याशी वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के जरिए ग्रुपों के माध्यम से अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। तमाम लोग ऐसे भी होते हैं जो गलत संदेश भी प्रसारित करते हैं।

चुनाव के मद्देनजर बढ़ा दी गई इंटरनेट मीडिया की निगरानी

अब जबकि चुनाव चल रहा है, ऐसे में जिले की पुलिस ने इंटरनेट मीडिया की निगरानी बढ़ा दी है। एसएसपी आवास में बने इंटरनेट मीडिया सेल की सक्रियता चुनाव को लेकर और बढ़ा दी है। यहां शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। 100 से अधिक ग्रुपों की पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन के अनुसार, मीडिया सेल चुनाव को लेकर सक्रिय कर दी गई है। 24 घंटे वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के ग्रुपों पर नजर रखी जा रही है। भड़काऊ पोस्ट पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- प्रेम विवाह के 15 दिन बाद ही परेशान होकर मायके चली गई महिला, पति के अंग्रेजी बोलने की वजह से टूटी शादी...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।