Radha Ashtami 2024: भाेर में जन्मेंगी राधारानी; उत्साह और उल्लास में डूबा ब्रज, श्रीजी धाम पहुंचे श्रद्धालु
कान्हा के जन्मोत्सव के बाद पूरा ब्रज मंडल उनकी प्राण प्रिय शक्ति राधारानी के जन्मोत्सव में जुटा है। राधा जन्मोत्सव को लेकर बरसाना को दुल्हन की तरह सजाया है। जन्म के बाद शृंगार आरती पर राधारानी सोने-चांदी तथा हीराजड़ित पीले रंग की पोशाक धारण करेंगी। इस पोशाक की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। वहीं राधारानी को लाखों रुपये के जेवरात भी धारण कराए जाएंगे।
संवाद सूत्र, जागरण, बरसाना। कीरतसुता के जन्मोत्सव को लेकर बरसाना उत्साह और उल्लास में डूबा है। भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधारानी का जन्म बुधवार को होगा। ऐसे में पूरा बरसाना रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर है। राधा के जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए सोमवार से ही श्रद्धालु श्रीजी के धाम पहुंचने लगे।
मंगलवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचेंगे। मंगलवार को श्रीजी का उनके निज महल में जन्मोत्सव मनाया जाएगा। राधारानी के जन्मोत्सव को लेकर सोमवार से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंच गए। सुबह चार बजे चांदी की चौकी तथा अष्टदल कमल में राधारानी के श्रीविग्रह को विराजमानकर पंचामृत से अभिषेक होगा। इसके लिए चार सौ लीटर दूध और दही मंगाया गया है।
रात्रि दो बजे से मंगल गायन
मंगलवार की रात्रि दो बजे से मंदिर परिसर में गोस्वामी समाज द्वारा मंगल गायन किया जाएगा। मूल नक्षत्र में जन्मी राधारानी के मूल शांति के लिए गर्भगृह में सेवायतों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया जाएगा। 27 कुओं का जल, 27 वृक्ष की पत्तियां, 27 पवित्र स्थानों की मिट्टी, 27 औषधि, 27 फल, तांबे के बर्तन में तेल आदि से उनका मूल शांति किया जाएगा। यह प्रक्रिया सुबह चार बजे तक चलेगी।राधारानी वृषभानु की दुलारी।
पीले रंग के वस्त्र धारण कराकर मंगला आरती
सुबह साढ़े पांच बजे श्रीजी को पीले रंग का वस्त्र धारण कराकर मंगला आरती की जाएगी। राधाकृष्ण आभूषण धारण कर शीश महल में भक्तों को दर्शन देंगे। बुधवार सुबह ही बधाई गाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः वृंदावन आ रहे हैं तो आज ही कर लें ठहरने का इंतजाम: राधाष्टमी पर होटल-गेस्टहाउस फुल, नहीं मिल रही जगह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।