Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बरसाना लाडली जी मंदिर में लड्डू होली के दौरान हादसा, भीड़ के दबाव से टूटी सीढ़ियों की रेलिंग; घंटों दबे रहे श्रद्धालु

बरसाना की होली विश्वविख्यात है। रविवार को लाडली जी मंदिर में लड्डू होली का आयोजन हुआ। दोपहर दो बजे मंदिर के पट बंद हो गए। तमाम श्रद्धालु अंदर रह गए। इसके बाद मंदिर के बाहर सफेद छतरी के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए। शाम चार बजे जैसे ही मंदिर के पट खुले तो अंदर और बाहर मौजूद श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया।

By viveka nand Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 17 Mar 2024 08:18 PM (IST)
Hero Image
बरसाना लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली के दौरान भगदड़ में दर्जनों श्रद्धालु घायल

संवाद सूत्र, बरसाना (मथुरा)। विश्व विख्यात लाडली जी मंदिर में आयोजित लड्डू होली के आयोजन में पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। मंदिर की सीढ़ियाें पर लगी रेलिंग भीड़ का दबाव नहीं झेल सकीं। इससे महिला-पुरुष श्रद्धालु नीचे गिरकर दब गए। भीड़ में उनकी चीखें दबकर रह गईं।

श्रद्धालुओं को काफी देर बाद घटना स्थल से उठाकर दूसरी जगह पर पहुंचाया गया। दो घंटे तक घायल श्रद्धालु तड़पते रहे, लेकिन उन्हें उपचार नहीं मिल सका। शाम छह बजे सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, तब जाकर उन्हें उपचार मिला। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से एक को केडी हास्पिटल तथा चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रेफर श्रद्धालुओं में से अधिकांश के रीढ़, हाथ-पैर की हड्डियों में चोटें आई हैं।

बरसाना की होली विश्वविख्यात है। रविवार को लाडली जी मंदिर में लड्डू होली का आयोजन हुआ। दोपहर दो बजे मंदिर के पट बंद हो गए। तमाम श्रद्धालु अंदर रह गए। इसके बाद मंदिर के बाहर सफेद छतरी के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए। शाम चार बजे जैसे ही मंदिर के पट खुले तो अंदर और बाहर मौजूद श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया।

भीड़ के दबाव में टूट गई रेलिंग

इससे मुख्य गेट की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग भीड़ के दबाव में टूट गई। इससे तमाम श्रद्धालु नीचे गिरकर दब गए। लेकिन, किसी ने भी नीचे गिरे श्रद्धालुओं को बचाना जरूरी नहीं समझा। घायल श्रद्धालुओं की चीख भीड़ के दबाव में दबकर रह गईं। काफी देर बाद श्रद्धालुओं को सीढ़ियों के समीप से उठाकर राधारानी रसोई, मंदिर हाल तथा सीढ़ियों के पास पहुंचाया गया।

भीड़ अधिक होने के कारण अन्य श्रद्धालु भी घायलों को बचाने का साहस नहीं जुटा सके। शाम छह बजने के बाद इन श्रद्धालुओं को बरसाना सीएचसी पर लाया गया और फिर उपचार मिल सका। ये श्रद्धालु हुए घायल पानीपत की सुनीता, बुलंदशहर की प्रीति व अवनी, नई दिल्ली जनकपुरी की रूबी को जिला अस्पताल रेफर किया है। इनके रीढ़, हाथ-पैर की हड्डी में चोटें आई हैं। मुंबई की निर्मला रंजन को केडी हास्पिटल में भर्ती कराया है। इनके दिल में दर्द की शिकायत बताई गई है।

इनके अलावा मध्य प्रदेश के गुना की सपना कुशवाहा, दिल्ली के गांधी नगर के यशार्थी, निमाशा, किरन, विमला कुशवाहा, प्रिया कुशवाहा, डा. पंकज, होमगार्ड प्रेमपाल सिंह, दिल्ली की आयुषी, रोहन, कार्तिक, पानीपत की सुमन, पलवल की नीतू राणा व वीरेंद्र राणा, मध्य प्रदेश के छतरपुर के नीरज गुप्ता, जयपुर की द्रोपदी, दिल्ली के नीरज, ऊंचागांव के चमन और दिल्ली की अदिति शामिल हैं।

लड्डू लूटने की होड़ में भी हादसा की आशंका

बताते हैं मंदिर के पट खुलते ही लड्डू की होली शुरू हो गई। मंदिर की सीढ़ियों पर पहले से खड़े श्रद्धालु भी लड्डू लूटने में लग गए। इसी दौरान भीड़ के दबाव में सीढ़ियों की रेलिंग टूट गई।

चीखते रहे श्रद्धालु, पुलिसकर्मी लूटते रहे लड्डू

शाम चार बजे मंदिर के पट खुलने के बाद भीड़ के दबाव में सीढ़ियों की रेलिंग टूट गई। गेट के समीप ही सफेद छतरी है, जहां पर आधा दर्जन पुलिसकर्मी तैनात थे। हादसा के बाद श्रद्धालु गिरने के बाद चीखते रहे, लेकिन यहां तैनात पुलिसकर्मी लड्डू लूटने में मस्त रहे। इन्होंने घायल श्रद्धालुओं को उठाने का साहस तक नहीं दिखाया।

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार,  भीड़ के दबाव में तीन लोग घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज दिया गया है। बाकी भीड़ नियंत्रित है। श्रद्धालुओं को आराम से दर्शन कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Holi 2024: बरसाना में होली की धूम, रंगीली गली लठामार होली का निमंत्रण लेकर पहुंची राधा दासी सखी

बनाइये यूपी में रंगोत्सव का प्रोग्राम; विश्व प्रसिद्ध मथुरा की होली का कैलेंडर जारी, आज से इस दिन तक रहेगी रंगाें की धूम

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर