Move to Jagran APP

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिनदहाड़े लूट से सनसनी, कैश जमा करने वाली कंपनी के कर्मचारी से 12 लाख लूटे

Yamuna Expressway Loot Case यमुना एक्सप्रेस-वे पर कैश जमा करने वाली कंपनी के कर्मचारी से 12 लाख की लूट। मथुरा के राया कस्बे का कर्मचारी कैश को बैंक में जमा करने जा रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। लुटेरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 11 Nov 2024 07:17 PM (IST)
Hero Image
मथुरा: लूट के बाद मौके पर जांच करते दाएं से एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार और अन्य। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को दिनदहाड़े अपाचे सवार नकाबपोश लुटेरों ने असलहा के बल पर रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कर्मचारी से 12.15 लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे वृंदावन कट की ओर भाग गए। घटना से महकमे में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने जिले की सीमाएं सील कर लुटेरों की तलाश की, मगर वे हाथ न आए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल उनकी तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित कर दी हैं। जल्द घटना के राजफाश का पुलिस ने दावा किया है।

यह है पूरा मामला

रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी जिले में कारोबारियों का कैश जमा कराने का काम करती है। इस कंपनी में राया थाना क्षेत्र के गौंगा निवासी गोपाल सिंह काम करते हैं। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह कंपनी से काल आने पर वह यमुना एक्सप्रेस वे स्थित बिकानो मैजिक फूड और स्पंजो के दो रेस्टोरेंट पर पहुंचे और वहां से कैश संग्रहित किया।

करीब 10.45 बजे वह तीनों रेस्टोरेंट से कुल 12.15 लाख रुपये लेकर मथुरा शहर स्थित केनरा बैंक की शाखा में जमा करने बाइक से जा रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर करीब पांच किलोमीटर दूर जमुना पार थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-105 के करीब पहुंचे ही थे कि पीछे से अपाचे सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रुकवा ली।

बाइक रुकवाते ही सिर पर मारा डंडा

बाइक रोकते ही एक लुटेरे ने गोपाल के सिर में डंडे से प्रहार कर दिया। इसके बाद तमंचे के बल पर लुटेरे कैश से भरा बैग एवं मोबाइल फोन लूटकर वृंदावन कट की ओर भाग गए। करीब 11.15 बजे गोपाल ने राहगीर के मोबाइल से कॉल कर कंपनी अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

लाखों की लूट की घटना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लूट के शिकार कर्मचारी से घटना की जानकारी कर कंट्रोल रूम को मामले से अवगत कराया। वृंदावन, राया, जमुनापार, जैंत, कोसीकलां थानों की पुलिस ने हाईवे एवं शहरी क्षेत्र में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। लेकिन, लुटेरे हाथ नहीं आ सके।

एसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार सिंह दोपहर 12 बजे घटना स्थल पर पहुंचे। यहां से वह कर्मचारी को लेकर एक्सप्रेस वे स्थित मांट टोल पर पहुंचे। यहां सीसीटीवी फुटेज चेक किए। लूट के शिकार युवक से भी पूछताछ की। एसपी सिटी ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस, स्वाट और तीन थानों की पुलिस टीमें लगाई गई हैं, जल्द घटना का राजफाश किया जाएगा।

यहां से लिया था कैश

यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल संख्या-93 स्थित स्पंजो रेस्टोरेंट से 6.04 लाख, माइल स्टोन संख्या 95 स्थित स्पंजो की दूसरी ब्रांच से चार लाख रुपये और माइल स्टोन 100 स्थित बिकानो रेस्टोरेंट से 2.11 लाख रुपये लिए थे। यह राशि केनरा बैंक की शाखा में जमा करने एक्सप्रेसवे होकर जा रहा था कंपनी का कर्मचारी।

थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर क्राइम अवकाश पर, चौकी प्रभारी के उड़े होश

जमुनापार थाने पर प्रभारी निरीक्षक के रूप में छोटे लाल तैनात हैं। वहीं यहां इंस्पेक्टर क्राइम उमेश यादव तैनात हैं। थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर क्राइम अवकाश पर हैं और थाने की जिम्मेदारी पानीगांव चौकी प्रभारी कपिल कुमार पर है। ऐसे में लूट की बडी वारदात से चौकी प्रभारी के होश उड़ गए हैं। हालांकि वह घटना के बाद से लुटेरों की तलाश में जुटे हुए हैं।

पहचान को टीमें खंगाल रहीं सीसीटीवी

एसओजी, स्वाट, सर्विलांस के अलावा जमुनापार, सदर बाजार, वृंदावन थानों की पुलिस टीम लुटेरों की पहचान में जुटी रहीं। घटना स्थल से आगे वृंदावन व पानीगांव कट से नीचे मार्ग के आसपास बने मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। देर शाम तक तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस लूट के शिकार कर्मचारी से हुई पूछताछ के आधार पर लुटेरों की पहचान में जुटी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस के हाथ सुराग लगे हैं, मगर इसकी पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं। लूट के बाद कराई सघन चेकिंग सोमवार को हुई लूट की घटना के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह सघन चेकिंग कराई गई। कई वाहनों की चेकिंग हुई। एक्सप्रेस वे से जुड़े थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों को उठाना शुरू कर दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।