Move to Jagran APP

खत्म हुआ इंतजार, राधारानी मंदिर के लिए बरसाना में रोप-वे बनकर हुआ तैयार; पढ़ें टिकट से लेकर बुकिंग तक पूरी डिटेल

Radha Rani Ropeway मथुरा के लोगों का इंतजार अब खत्म होने को है। बरसाना में राधारानी मंदिर के लिए रोप-वे बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अगस्त को इसका लोकार्पण करेंगे। यह रोप-वे राधारानी रोप-वे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है। जिसकी लंबाई 210 मीटर और ऊंचाई 50 मीटर है। इसमें 12 ट्राली लगाई गई हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 22 Aug 2024 07:56 AM (IST)
Hero Image
मथुरा: बरसाना स्थित राधारानी मंदिर पर बनकर तैयार खड़ा रोप वे। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, मथुरा। आठ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद बरसाना में राधारानी मंदिर के लिए रोप-वे बनकर तैयार हो गया है। 25 अगस्त की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोप-वे लोकार्पण और यमुना नदी में क्रूज के संचालन का शुभारंभ करेंगे।

रोप-वे का एक तरफ से 60 और दोनों तरफ का सौ रुपये किराया रखा गया है। राधारानी रोप-वे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए 210 मीटर लंबे और 50 मीटर ऊंचे रोप-वे में 12 ट्राली लगाई गई हैं।

प्रत्येक ट्राली में छह श्रद्धालु बैठ सकेंगे। एक घंटे में 72 श्रद्धालु राधारानी के दर्शन करने जा सकेंगे। रोप-वे के लिए दो स्टेशन का निर्माण किया गया है। अपर व लोअर स्टेशन पर टिकट काउंटर होगा। प्रति यात्री आने-जाने के लिए सौ रुपये खर्च करने होंगे।

एक तरफ के लिए देने होंगे 60 रुपये

अगर कोई यात्री केवल एक तरफ के लिए ही रोप-वे का इस्तेमाल करता है तो उसे 60 रुपये देने होंगे। पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चे के लिए भी टिकट खरीदना होगा।

कंपनी के निदेशक अभय अवस्थी ने बताया कि लोअर व अपर स्टेशन पर टिकट काउंटर का निर्माण हो चुका है। पार्किंग, शौचालय, दुकान का भी निर्माण हो चुका है।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने बताया कि रोप-वे शुरू करने की तैयारियां हो चुकी है। 25 अगस्त को सीएम रोप-वे का लोकार्पण के साथ यमुना में क्रूज संचालन का शुभारंभ भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: बांकेबिहारी मंदिर की गाइडलाइन जारी, मंगला आरती में भीड़ का हिस्सा बनने से बचें भक्त

इसे भी पढ़ें: यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा होगी सख्त, ड्रोन से होगी निगरानी; सीएम योगी ने दिए आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।