Move to Jagran APP

Mohan Bhagwat In Mathura: देश को मिलेगा पहला गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र, संघ प्रमुख एशिया के सबसे बड़े अस्पताल का करेंगे लोकार्पण

RSS Chief Mohan Bhagwat News राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत सोमवार को शाम करीब सात बजे दीनदयाल धाम पहुंच गए। वे दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ साध्वी ऋतंभरा भी रहेंगी मौजूद। करीब 50 हजार स्वयंसेवक जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। पशु चिकित्सालय व छात्रावास का करेंगे शिलान्यास।

By vineet Kumar MishraEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 08:37 AM (IST)
Hero Image
Mohan Bhagwat आज करेंगे एशिया के सबसे बड़े गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण
जागरण संवाददाता, मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को परखम में दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे। वह यहां आयुर्वेद पर आधारित देश के पहले पशु चिकित्सालय और छात्रावास का शिलान्यास भी करेंगे। दो सौ करोड़ की लागत से बनने इस प्रकल्प में विश्वस्तरीय शोध कार्य होंगे। कार्यक्रम में संघ के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र के 17 जिलों से करीब पचास हजार स्वयंसेवक जुटाने का लक्ष्य है।

दो सौ करोड़ की लागत

दीनदयाल धाम से करीब छह किमी दूर स्थित परखम गांव में 100 एकड़ में ये परियोजना संचालित होगी। करीब 70 एकड़ भूमि इसके लिए ले ली गई है। 200 करोड़ की लागत से बनने वाले इस केंद्र में गोवंशी की नस्ल सुधार का काम होगा। इसके अलावा गोबर और गोमूत्र को लेकर विश्वस्तरीय शोध कार्य किए जाएंगे। यहां बनने वाले बलभद्र व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में कृषि, बागवानी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यहां देश का पहला आयुर्वेद आधारित पशु चिकित्सालय भी बनेगा।

दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति गो संवर्धन की दिशा में ये बड़ा काम करने जा रही है। मंगलवार को दोपहर दो बजे मोहन भागवत यहां लोकार्पण करेंगे और स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा और हंस फाउंडेशन की मंगला माता भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल की उपस्थिति भी रहेगी। मंगलवार को यहां भव्य पंडाल बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Agra Crime: क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बना रहे थे ठगी का शिकार; विदेशों में डोमेन सर्वर में पंजीकरण कराकर ठगने वाले आठ एजेंट गिरफ्तार

सज गया दीनदयाल धाम

संघ प्रमुख मोहन भागवत के सोमवार शाम दीनदयाल धाम पहुंच जाएंगे। उनके स्वागत में दीनदयाल धाम को सजाया गया है। वह मंगलवार को सुबह दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Weather Update Agra: मौसम में तेजी से आया बदलाव; तापमान गिरने से सर्दी बढ़ी; बूंदाबांदी से 'सांस लेने लायक हुई शहर की हवा'

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। करीब एक हजार पुलिसकर्मी दीनदयाल धाम से लेकर कार्यक्रम स्थल तैनात किए गए हैं।

एसपी सिटी एमपी सिंह को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है, जबकि एसपी ट्रैफिक देवेश शर्मा यातायात व्यवस्था देखेंगे। एसपी सिटी ने बताया कि आठ सीओ, 17 इंस्पेक्टर के अलावा 188 दारोगा और चार सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। इसके अलावा तीन कंपनी पीएसी तैनात की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।