Banke Bihari Mandir: भीड़ से बिगड़े हालात, महिलाओं-बच्चों की निकली चीख, मंदिर में कुत्ता लेकर दर्शन करने पहुंचा श्रद्धालु
Banke Bihari Mandir Vrindavan भीड़ का दबाव ऐसा कि पूरे बाजार में कदम रखने तक को लोगों को जगह नहीं मिल रही। मंदिर के एंट्री प्वाइंट से मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लगा। घंटों भीड़ का दबाव झेलकर श्रद्धालु मंदिर चबूतरे के समीप पहुंचते तो आपाधापी में महिलाओं बच्चों की चीख निकल गई।
संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से हालात बदतर हो गए। भीड़ का दबाव ऐसा कि प्रशासन की हर व्यवस्था बौनी साबित हो रही है। मंदिर आने वाले रूट पर बैरियर और रेलिंग व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है।
भीड़ का दबाव से बाजार में लगी रेलिंग भी टूट गई। ऐसे में दम घुटने से दो श्रद्धालु महिलाओं की मृत्यु भी हो गई। बावजूद इसके भक्तों की भीड़ में कमी नजर नहीं आ रही है।
साल के अंतिम दिन और नए साल का स्वागत ठाकुर बांकेबिहारी की शरण में करने को देशभर के श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डालना शुरू कर दिया है। शहर के हर रास्ते पर भक्तों का हुजूम मंदिर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।
हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे
मंदिर के एंट्री प्वाइट से लेकर प्रवेश द्वार तक हजारों भक्तों की भीड़ का रेला आगे बढ़ता ही दिखाई दे रहा है। रविवार को भीड़ का हुजूम ऐसा उमड़ा कि हरिनिकुंज चौराहा से लेकर मंदिर के गेट संख्या दो तक श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव पूरे बाजार में बना रहा।
ये भी पढ़ेंः Raid In Guest House: पुलिस के छापे से मच गई अफरातफरी, पैर पकड़ने लगीं युवतियां, घंटों के हिसाब से दिए थे कपल को कमरे
इसी तरह यमुना किनारे जुगलघाट से लेकर जंगलकट्टी, राधावल्लभ मंदिर होते हुए दाऊजी तिराहा से मंदिर की गली में होकर गेट संख्या दो तक भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के इंतजार में रेंगते हुए आगे बढ़ रही थी। मंदिर के चबूतरे तक पहुंचते ही धक्कामुकी कर आगे बढ़ने की कोशिश में आपाधापी का माहौल बन गया। महिलाओं और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। भीड़ के दबाव से निकलने में महिलाओं को कठिनाई होने लगी। अनेक श्रद्धालु अपने बच्चों को कंधों पर उठाकर भीड़ से बाहर निकालने की कोशिश में जुटे रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।