UP News: जींस-शर्ट पहनकर शहर की सड़कों पर निकले SP ट्रैफिक मनोज यादव, ट्रिपल राइडिंग करने वालों की आई शामत
Mathura News औचक निरीक्षण करने निकले एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव ने कई चौराहों पर पुलिस कर्मियों को लापरवाह पाया। कई जगहों पर ट्रैफिक कर्मी बैठे या बातें करते दिखे। बिना हेलमेट और तीन सवारियों के साथ बाइक चलाने वाले बेखौफ नजर आए। एसपी ने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और मौके पर ही चालान काटे। इस कार्रवाई से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में अफरा-तफरी मच गई।
जागरण संवाददाता, मथुरा। यातायात माह में पुलिस की कार्रवाई और व्यवस्थाओं को देखने के लिए जींस और शर्ट पहनकर एसपी ट्रैफिक शहर में निकल पड़े। चौराहों पर ट्रैफिक कर्मी कहीं पर बैठे नजर आए तो कहीं ग्रुप में बतियाते दिखे। बिना हेलमेट पहने व तीन सवारियों के साथ बाइक सवार बिना किसी डर के निकलते रहे।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को फटकार लगाकर खड़े होकर चालान कटवाए। एसपी ट्रैफिक की कार्रवाई को देख यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में अफरा-तफरी मची रही।
नीले रंग की जींस और शर्ट पहनकर एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव शनिवार दोपहर एक बजे शहर में यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले। नए बस स्टैंड, भूतेश्वर तिराहा, डीग गेट, कृष्णा नगर होते हुए एसपी गोवर्धन चौराहा पहुंचे। कई स्थानों पर एसपी को पुलिस की कार्रवाई नहीं दिखी।
बस स्टैंड पर ग्रुप में खड़े होकर बतियाते नजर आए पुलिसवाले
एसपी को बस स्टैंड के पास पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिए। भूतेश्वर तिराहे के पास पुलिसकर्मी एक साइड पर ग्रुप में बात करते नजर आए। डीग गेट के पास श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर टेंपो व ई-रिक्शा की भीड़ दिखी। कृष्णा नगर होते हुए गोवर्धन चौराहा पहुंचे। यहां भी ट्रैफिक कर्मी खड़े दिखे। उन्हें फटकारा और बिना हेलमेट और तीन सवारियों के साथ बाइक चलाने वालों को पकड़ा।
साहब खड़े हैं, हाथ जोड़ने से नहीं चलेगा काम
शनिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट पहने कई बाइक सवारों ने छोड़ने के लिए पुलिस कर्मियों के हाथ जोड़े, लेकिन पुलिस कर्मी एसपी ट्रैफिक के आगे बेबस दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों से कहा, साहब खड़े हैं, हाथ जोड़ने से काम नहीं चलेगा। इसके बाद यातायात नियम तोड़ने वालों के चालान काटे गए।
ये भी पढ़ेंः UP News: बरेली में आयुष्मान धारक मरीज को डॉक्टर ने आईसीयू से धक्के देकर बाहर निकाला, रास्ते में गई जान
ये भी पढ़ेंः UP News: एटा में पराली जलाने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, महिला किसान पर लगाया 5000 रुपये का जुर्माना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।