Move to Jagran APP

ट्रेन के टॉयलेट में ग‍िरी व्‍यापारी की पांच तोले की सोने की चेन, एसटीएफ प्रभारी को म‍िली; फ‍िर...

मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले व्‍यापारी ट्रेन से द‍िल्‍ली जा रहे थे। रास्‍ते में उनकी पांच तोले की सोने की चेन ट्रेन के टॉयलेट में ग‍िर गई। इसका उन्हें पता नहीं चला। काफी देर बाद जानकारी हुई तो चेन की तलाश शुरू की। एसटीएफ आगरा के निरीक्षक यतींद्र सिंह को उनकी ये चेन म‍िली तो उन्‍होंने व्‍यापारी को चेन लौटाई।

By jitendra kumar gupta Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 26 Sep 2024 01:05 PM (IST)
Hero Image
खोई हुई चेन पाकर खुशी जताते इलेक्ट्रानिक व्यापारी।- सौ. एसटीएफ
जागरण संवाददाता, मथुरा। इंदौर एक्सप्रेस से ड्यूटी पर सहारनपुर जा रहे एसटीएफ प्रभारी को शौचालय के गेट पर पांच तोले की सोने की चेन पड़ी मिली। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक है। एसटीएफ के हेड कॉन्‍स्टेबल ने दो घंटे में व्यापारी को खोजा और उनको चेन वापस लौटाई। जंजीर पाकर व्यापारी का चेहरा खिल उठा।

एसटीएफ आगरा के निरीक्षक यतींद्र सिंह ने बताया, वह टीम के साथ बुधवार सुबह इंदौर एक्सप्रेस से सहारनपुर जा रहे थे। सेकेंड एसी कोच के शौचालय गेट के पास पांच तोले की चेन पड़ी हुई मिली। करीब 15 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया।

व्‍यापारी के सुपुर्द की सोने की चेन

इसके बाद हेड कॉन्‍स्टेबल अंकित गुप्ता को चेन के मालिक को ढूंढने में लगाया। दोनों कोच में तलाश करने पर निजामुद्दीन स्टेशन पर व्यापारी को खोज निकाला और चेन उनके सुपुर्द की गई।

व्यापारी गोपाल ने बताया, वह मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान बुक करने के लिए दिल्ली जा रहे थे। सुबह शौचालय जाने पर उनकी पांच तोले की चेन गिर गई। इसका उन्हें पता नहीं चला। काफी देर बाद जानकारी हुई तो चेन की तलाश शुरू की। इस पर एसटीएफ ने उनको ढूंढकर चेन लौटाई।

यह भी पढ़ें: अब किराये पर नहीं लेना होगा गेस्ट हाउस; शादियों के लिए पांच करोड़ रुपये से कान्हा की नगरी में बनेगा कल्याण मंडप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।