कान्हा की नगरी में अजब-गजब! भैंस हुई ‘गिरफ्तार’, मालिक पर मुकदमा; ऐसा क्या है मामला
वृंदावन में एक अजीब मामला सामने आया है। 5 भैंसों को पेड़ों की पत्तियां खाने के लिए 7 दिन हिरासत में रखा गया। भैंस मालिक लाखन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ। 14100 रुपये जुर्माना देने पर भैंसों को रिहा किया गया। नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की। अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक ने बताया कि पहले भी भैंस स्वामी को चेताया गया था।
संवाद सहयोगी, वृंदावन। कान्हा की नगरी में अजब-गजब नजारे सामने आते हैं। 300 से अधिक हरे पेड़ों पर आरा चलाने के आरोपी को बिना जेल जाए न्यायालय से कुछ घंटों में जमानत मिल गई, लेकिन यहां वृक्षों के पत्ते खाने पर पांच भैंसों को नगर निगम ने सात दिन तक हिरासत में रखा गया तो वहीं भैंस स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। बुधवार शाम 14,100 रुपये जुर्माना देने पर गोशाला से भैंसों को रिहा कर दिया गया।
यह है पूरा मामला
19 सितंबर को यमुना किनारे संरक्षित कुंभमेला क्षेत्र में पांच भैंस घूमते हुए पहुंच गईं। भैंसों की गलती बस इतनी थी कि उन्हें कुंभ क्षेत्र में वृक्ष नजर आ गए और उन वृक्षों की कुछ पत्तियों को उन्होंने खा लिया। नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया। पांचों भैंसों को हिरासत में लेकर कान्हा गोशाला में बंद कर दिया। भैंस स्वामी केशीघाट निवासी लाखन के खिलाफ अनाधिकृत रूप से पशुओं को छोड़ने और वृक्षावलियों को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुभाषचंद्र व राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह ने भारतीय वन अधिनियम के तहत कराई।
भैंसों को सात दिन तक कान्हा गोशाला में हिरासत में रखा गया। बुधवार शाम भैंस स्वामी लाखन ने नगर निगम में 14,100 रुपये का जुर्माना जमा किया, तब भैंसों को रिहा किया गया। अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक ने बताया कि पहले भी भैंस स्वामी को चेताया गया था, लेकिन वह नहीं माना, इसलिए भैंसों को गोशाला भेजकर जुर्माना लगाया गया था। ताकि भविष्य में वह भैंसों को इस क्षेत्र में न लाए।
यह भी पढ़ें: लोहे की जंजीर और बेल्ट से पिटाई… करंट के झटके लगाए, युवक के साथ बर्बरता के वीडियो से फैली सनसनीयह भी पढ़ें: माथे पर टीका लगाकर खुद को हिंदू बताता था मुबीन अहमद, वेज रेस्टोरेंट में नॉनवेज… छोटू ने खोला राज!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।