तांत्रिक के कहने पर मकान मालिक घर में करा रहे थे खुदाई, गांव वालों ने कर दी पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत और...
थाना क्षेत्र के गांव कराहरी में एक दंपती ने अपने घर में गड़ा खजाना ढूंढ़ने के लिए गहरा गड्ढा खुदवा दिया। जिसमें बलि देने का संदेह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हकीकत सामने आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने गृहस्वामी समेत तांत्रिक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। मामले को लेकर क्षेत्र में दिन भर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।
संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर/मथुरा। सुरीर क्षेत्र के गांव कराहरी में ठाकुर सिंह के घर के अंदर एक कमरे में चोरी छिपे खुदाई हो रही थी। कथित तांत्रिक ने उन्हें लालच दिया था, कि उनके घर के अंदर जमीन में खजाना गड़ा है। जिसे वह तंत्र-मंत्र कर निकाल सकता है। खजाने के लालच में मकानस्वामी ठाकुर सिंह घर के अंदर एक कमरे में खुदाई करा रहे थे।
गांव को लोगों को इसकी भनक न लगे, इसके लिए उनकी पत्नी ने खुदाई के लिए अपने मायके वाले बुलाए थे। वहीं घर के अंदर चोरी छिपे चल रही खुदाई की भनक पड़ोसियों को लग गई।
हेल्पलाइन नंबर पर किया कॉल
तांत्रिक द्वारा खजाने के लिए बलि देने का शक जताते हुए पड़ोस के ग्रामीणों ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दे दी। इस सूचना पर थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो घर के अंदर एक कमरे में खुदाई होती मिली। खुदाई से कमरे में कुआं जैसा बहुत बड़ा गड्ढा बन गया। जिसे देख पुलिस कर्मी भी दंग रह गए।ये भी पढ़ेंः Farmani Naaz: हर-हर शंभू फेम यू-ट्यूबर फरमानी नाज पहुंचीं थाने, लगाए ये आरोप, कार्रवाई का मिला आश्वासन
खोदाई रुकवाने के बाद कथित तांत्रिक समेत ग्रहस्वामी को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि अलीगढ़ के कथित तांत्रिक ने ग्रहस्वामी को घर में खजाना गड़ा होने का झांसा दिया था।
ये भी पढ़ेंः थार की चेकिंग में अंदर का नजारा देखकर फटी रह गईं पुलिस की आंखें, सिद्ध मूसेवाला हत्याकांड के सप्लायर से जुड़ा कनेक्शन
पब्बीपुर चौकी इंचार्ज प्रेमपाल सिंह ने बताया कि खजाने के लालच में खोदाई करा रहे थे, पड़ोसियों को शक था कि खुदाई के साथ तांत्रिक किसी की बलि दिलवा सकता है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद ग्रहस्वामी समेत तांत्रिक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।