Move to Jagran APP

Mathura News: 12 घंटे में दो मालगाड़ी पटरी से उतरीं, अधिकारियों में मच गई खलबली, दो निलंबित

Mathura News In Hindi Today दो मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेलवे अधिकारियों में खलबली मची रही। लोको ट्रैफिक एसएंडटी इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने ज्वाइंट नोट तैयार किया। इसमें इंजीनियरिंग विभाग की गलती प्रथम दृष्टया मानी गई। दो अधिकारियों को निलंबति कर दिया गया है। वहीं चंबल एक्सप्रेस के पेंटों में फंसकर ओएचई टूट गई जिससे प्लेटफॉर्म एक पर कुछ देर यातायात रुका।

By Navneet Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 15 Apr 2024 07:08 PM (IST)
Hero Image
12 घंटे में दो मालगाड़ी पटरी से उतरीं, अधिकारियों में मच गई अधिकारियों में खलबली मच गई, दो निलंबित
जागरण संवाददाता, मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के यार्ड में 12 घंटे के अंदर ही दो मालगाड़ी पटरी से उतर गईं। इसके कारण अधिकारियों में खलबली मच गई है। इस कारण अधिकारियों में खलबली मची रही। 

जंक्शन रेलवे स्टेशन के यार्ड में रविवार की रात करीब 11. 30 बजे दिल्ली एंड पर नए बस स्टैंड रेलवे पुल के निकट खाद लेकर आ रही मालगाड़ी शटिंग के दौरान लाइन नंबर एक पर पटरी से उतर गई। मालगाड़ी पटरी से उतरने की सूचना पर स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी आदि मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: 4 दिन राम मंदिर के वीआईपी पास कैंसिल, 19 घंटे से ज्यादा रामलला के दर्शन, ये है आरती और पट खुलने का टाइम

सोमवार को फिर से उतर गया मालगाड़ी का डिब्बा

मालगाड़ी का गार्ड ब्रेक के बराबर वाला डिब्बा पटरी से। मालगाड़ी उस समय पटरी बदल रही थी। कर्मचारियों ने हाइड्रोलिक मशीन से रात 2.15 बजे डिब्बे को पटरी पर चढ़ा दिया। अभी अधिकारियों ने राहत की सांस ही ली थी कि सोमवार सुबह 11.05 बजे दूसरी मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। इसका असर भी रेल संचालन पर नहीं पड़ा। रेलवे कर्मचारियों ने दोपहर 1.05 बजे डिब्बे को पटरी पर चढ़ा दिया।

एक ही लाइन पर दो मालगाड़ी उतरने का कारण लाइन का मेजरमेंट में गड़बड़ी बताई जा रही है। इस घटना में पीडब्ल्यूआइ आशा सिंह और राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

जंक्शन रेलवे स्टेशन के यार्ड में दो मालगाड़ी पटरी से उतरी हैं। इस घटना में दो कर्मचारी निलंबित किए गए हैं। रेल संचालन प्रभावित नहीं हुआ है। प्रशास्ति श्रीवास्तव-पीआरओ

चंबल एक्सप्रेस के पेंटों में फंसकर टूटी ओएचई

सोमवार सुबह चंबल एक्सप्रेस के पेंटों में फंसकर ओएचई टूट गई। प्लेटफार्म संख्या एक पर आने वाली ट्रेनों का संचालन प्लेटफार्म संख्या 2/3 से किया गया। जंक्शन से हावड़ा जा रही चंबल एक्सप्रेस के इंजन के पेंटो में सोमवार सुबह 5.14 बजे नरहौली पुल के निकट ओएचई फंस गई।

ये भी पढ़ेंः Kamaal Rashid Khan की पोस्ट पर सहारनपुर सीट पर मचा घमासान, बसपा प्रत्याशी भाई झाड़ रहे पल्ला, इमरान मसूद को मिला मुद्दा

ओएचई टूटने के कारण प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेनों का संचालन थम गया। इस प्लेटफार्म से जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्लेटफार्म संख्या 2/3 से किया गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ओएचई जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस कारण ट्रेनों का संचालन एक घंटे तक प्रभावित हुआ।

ओएचई सुबह 9.48 बजे ठीक हुई। अप रूट की समता एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़, सोगरिया एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, होशियारपुर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन- त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, नंदादेवी एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, शताब्दी- पलवल- आगरा शटल को प्लेटफार्म बदलकर चलाया गया। स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि चंबल एक्सप्रेस के पेंटो में ओएचई क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस कारण ट्रेनों का संचालन प्लेटफार्म बदलकर किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।