CM Yogi In Mathura: सीएम योगी आदित्यनाथ ढाई घंटे रहकर परखेंगे पीएम के दौरे की तैयारी, बांकेबिहारी के दर्शन करेंगे, वाहनों का रूट बदला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 नवंबर को मथुरा के ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर मुख्यमंत्री रविवार को कान्हा की नगरी में आएंगे। ढाई घंटे मुख्यमंत्री वृंदावन व मथुरा में रहेंगे। इसको लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के चलते वाहनों का रूट बदला गया है। सीएम योगी बांकेबिहारी मंदिर भी जाएंगे।
By vineet Kumar MishraEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 19 Nov 2023 07:46 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मथुरा 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों को परखने आ रहे हैं। वह ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के साथ ही कार्यक्रम स्थल रेलवे मैदान का निरीक्षण करेंगे और फिर अधिकारियों के साथ तैयारियों पर मंथन करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर शनिवार को अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।
23 को आएंगे पीएम मोदी
23 नवंबर को रेलवे मैदान पर आयोजित ब्रज रज उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भक्त मीराबाई पर आधारित सांसद हेमामालिनी की नृत्य नाटिका देखने आ रहे हैं। पीएम के आने से पहले उनके कार्यक्रम की तैयारियां देखने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे।ये है सीएम का कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से सुबह 11.40 बजे वृंदावन स्थित पवनहंस हेलीपैड पर उतरेंगे।
- यहां से वह कार से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने जाएंगे।
- 15 मिनट का कार्यक्रम दर्शन के लिए निर्धारित किया गया है।
- सीएम इसके बाद हेलीकाप्टर से 12.15 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
- यहां से कार द्वारा वह कार्यक्रम स्थल रेलवे मैदान पहुंचेंगे।
- यहां पर स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
- पौने एक बजे सीएम योगी ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय पहुंचेंगे।
- यहां अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे।
- अपराह्न 2.10 बजे सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं।
चौक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जोन से मिला फोर्स
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को जिले में आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। जोन से पुलिस फोर्स मिल गया है। सात एएसपी, 16 डीएसपी, 48 इंस्पेक्टर, 180 एसआइ, 700 सिपाही, तीन कंपनी पीएसी सुरक्षा में लगाई गई है।ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: हे बांकेबिहारी! टीम इंडिया को दिलाओ विश्वकप; भारत के विश्व विजेता बनने के लिए हुआ अनुष्ठान
कलक्ट्रेट, शहरी क्षेत्र, ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम स्थल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मार्ग, वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर पर पुलिस फोर्स लगाई गई है। इसके अलावा करीब 200 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तिराहे-चौराहों पर लगाए गए हैं। आइजी दीपक कुमार ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी की।वृंदावन का निरीक्षण कर सुरक्षा भी परखी। वहीं डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। ब्रीफिंग में एसपी सिटी एमपी सिंह, एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, एसपी अश्वनी कुमार सिंह के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।