नोएडा जा रही रोडवेज हादसाग्रस्त; एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर को आई झपकी दूसरे वाहन से टकराई बस, चालक की मौत, 15 सवारियां घायल
नींद के झोंके में रोडवेज बस दूसरे वाहन से टकराई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। लेकिन हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 15 सवारियां घायल हुई है। यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 85 के समीप रात दो बजे हुआ हादसा।
जागरण संवाददाता, मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 85 के समीप नींद के झोंके में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकरा गई। हादसे में रोडवेज बस के चालक की मृत्यु हो गई है। जबकि कंडक्टर समेत 15 सवारियां घायल हो गई है। घटना रात दो बजे की है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस सवारियां लेकर नोएडा जा रही थी। रविवार रात दो बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 85 के समीप चालक ने नींद का झोंका ले लिया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर बस चालक जंगबहादुर निवासी सेरा जगतपुर थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में अन्य सवारियों का उपचार जारी है।ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री के पौत्र का खाैफ; दिव्यांश के मोह में चौधरी उदयभान सिह ने उछाल दी पीड़िता की इज्जत, बेटी को कर दिया बदनाम
ये भी पढ़ेंः Sadhvi Bhagawati Saraswati: हॉलीवुड में पली-बढ़ी युवती को गंगा दर्शन से हुई दिव्य अनुभूति, अब हैं साध्वी भगवती सरस्वती
ये हुए घायल
कंडक्टर विष्णु कुमार निवासी इगलास अलीगढ़, पप्पू निवासी पालवान जिला अंबेडकर नगर, रामप्रीत निवासी कैलाश नगर दिल्ली, सनी पाल सिंह निवासी मिल्क करहल मैनपुरी, अमीरुद्दीन निवासी दिल्ली, सोमिल निवासी उन्नाव, रामलखन यादव निवासी करहल मैनपुरी, हिमांशु निवासी उन्नाव, विष्णु, शिवमंगल निवासी करहल मैनपुरी, हीरालाल निवासी पजहारा जिला अंबेडकर नगर, बाल गोविंद निवासी अंबेडकर नगर, शिवरतन निवासी बांगरमऊ उन्नाव, आरती, अनुष्का निवासी बांगरमऊ उन्नाव घायल हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।