Move to Jagran APP

Vrindavan: शुक्रवार शाम से वाहनों की एंट्री बंद, स्थानीय गाड़ियों को पास से प्रवेश, ये है पार्किंग व्यवस्था

सोमवार की सुबह आठ बजे तक तक वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री। नए साल में अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु योगीराज की नगरी पहुंचते हैं। भीड़ का दबाव सामान्य करने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Thu, 22 Dec 2022 08:30 AM (IST)
Hero Image
वृंदावन में शुक्रवार से सोमवार आठ बजे तक वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित की है।
मथुरा-वृंदावन, जागरण टीम। साल के अंतिम दिनों में ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में डेरा डालने का मन बना चुके श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक वृंदावन में श्रद्धालुओं के वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी है। इन दिनों में स्थानीय नागरिक वाहन पास दिखाकर ही शहर में एंट्री पा सकेंगे। जबकि एंबुलेंस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

बांकेबिहारी के दर्शन को पहुंचते हैं श्रद्धालु

गुजरते वर्ष को विदाई और नए वर्ष ठाकुर बांकेबिहारी के चरणों मे अभिनंदन करने के उद्देश्य से देशभर के लाखों श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डालने का मन बना लिया है। शहर के होटल, गेस्टहाउस में हो रहे धार्मिक आयोजनों के अलावा हजारों श्रद्धालुओं ने बुकिंग पहले ही करवा ली हैं। शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रह सके और श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है।

शहर के बाहर पार्किंग में खड़े हाेंगे वाहन

ऐसे में श्रद्धालुओं के वाहन शहर के बाहर बनी पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। यहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा और आटो से गंतव्य तक पहुंचेंगे।

यहां खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन

  • यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन दारुक पार्किंग, पर्यटन सुविधा केंद्र, उप मंडी समिति में खड़े होंगे।
  • मथुरा से आने वाले वाहन सौ शैया के सामने पार्किंग, आइटीआइ पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
  • छटीकरा से आने वाले वाहन वैष्णों देवी मंदिर पार्किंग, रुक्मिणी विहार मल्टीलेवल पार्किंग, अन्नूपूर्णा पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
  • सुनरख, नगला रामताल से आने वाले वाहन हरेकृष्ण आर्किड के सामने पार्किंग, एनआरआइ ग्रीन पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।

मंदिर प्रबंधन ने जारी किया आदेश

मंदिर प्रबंधन के नए आदेश में बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों से साल के अंतिम दिनों से लेकर पांच जनवरी तक दर्शन करने न आने की अपील की गई है। आदेश में स्पष्ट रूप से अपील की गई है कि वर्ष के अंतिम दिनों में 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालु मंदिर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा बनाई गई रूट व्यवस्था का पालन करें। भीड़ के दिनों में बुजुर्ग, दिव्यांग, बच्चे और बीमार व्यक्तियों को न लाएं। इस आदेश से स्पष्ट है कि प्रबंधन भक्तों की बढ़ती भीड़ के सामने खुद को असहज ही समझने लगा है। 

ये भी पढ़ें...

Honey Trap: हुस्न के जाल में व्यापारियों को फंसाती थी पूजा, बेहोशी में खींचते थे गंदी तस्वीरें, दो पकड़े

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।