Move to Jagran APP

Vrindavan News: बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में मारपीट, बाद में हो गया समझौता

वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को भक्तों की भीड़ के बीच एक विवाद हो गया। आगरा से आए कुछ युवक मंदिर के प्रवेशद्वार से बाहर निकलने पर अड़ गए जिसे लेकर सुरक्षा गार्डों से उनकी कहासुनी हो गई। बाद में यह विवाद हाथापाई में बदल गया लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 18 Nov 2024 09:39 PM (IST)
Hero Image
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालु और गार्डों में हो रही मारपीट। फोटो: जागरण
संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार सुबह करीब 11 बजे भक्तों की भीड़ के बीच मंदिर के प्रवेशद्वार से बाहर निकलने पर अड़े आगरा से आए श्रद्धालु युवकों को जब सुरक्षा गार्डों ने रोका और निकास द्वार से निकलने को कहा तो कहासुनी हो गई। देखते ही देखते युवकों और सुरक्षा गार्डों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और मामला पुलिस चौकी पहुंच गया। यहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

यह है पूरा मामला

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को भक्तों की भीड़ का दबाव बना था। मंदिर प्रांगण में भक्तों के ठहराव से बने दबाव के बीच ही करीब 11 बजे आगरा के करीब आधा दर्जन युवक मंदिर के गेट संख्या दो से बाहर निकलने लगे। गेट संख्या दो मंदिर में प्रवेश के लिए निर्धारित कर रखा है। 

ऐसे में भीड़ अधिक होने पर गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने श्रद्धालुओं से एक नंबर गेट जो कि निकास द्वार है, उससे निकलने की सलाह दी और बाहर निकलने से रोक दिया। बस फिर क्या था। श्रद्धालु युवक इसी गेट से निकलने पर अड़ गए और झगड़े पर उतारू हो गए। 

देखते ही देखते दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गई और श्रद्धालुओं में अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दोनों पक्ष के लोगों को लेकर बिहारीजी पुलिस चौकी पहुंचे। यहां दोनों में वार्ता के बाद राजीनामा हो गया। बिहारीजी पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार ने बताया दोनों ही पक्षों ने समझौता कर लिया।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने हटवाए 200 अवैध होर्डिंग

उधर, मथुरा में नगर निगम द्वारा अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भी शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पर लगे अवैध होर्डिंग उतरवाए गए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव ने प्रवर्तन दल की टीम के साथ सोमवार को अभियान चलाया। 

टीम ने नरहौली चौराहा से धौली प्याऊ, धौली प्याऊ से स्टेट बैंक चौराहा, चौराहे से डैंपियर नगर, क्वालिटी तिराहा, होली गेट, भरतपुर गेट, भूतेश्वर, नया बस स्टैंड अड्डा तक अवैध रूप से लगे होर्डिंग हटवाए। 

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया, 200 क्योस्क बोर्ड तथा 24 बड़े विज्ञापन पट हटाए गए हैं। टीम में कर अधीक्षक उम्मेद सिंह, राजस्व निरीक्षक यादवेंद्र कुमार, राजस्व विभाग के शंकर लाल, दिनेश सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हाईलेवल मीटिंग में दिए सख्त निर्देश, कहा- अस्पतालों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में फास्फेटिक उर्वरकों की मांग में एकाएक वृद्धि, केंद्रीय उर्वरक सचिव से मिले कृषि मंत्री शाही

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।