Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mathura Train Accident: मोबाइल पर वीड‍ियो कॉल-थ्रोटल पर बैग, मथुरा में कैसे हुआ ट्रेन हादसा; CCTV में खुलासा

शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू मंगलवार रात 10.49 बजे प्लेटफार्म नंबर दो की साइडिंग पर पहुंची थी। ट्रेन से यात्री उतर चुके थे। लोको पायलट गोविंद हरि व गार्ड मनोज मीणा ने ट्रेन को तकनीकी विभाग को हैंडओवर कर दिया था। तकनीकी स्टाफ ट्रेन में लाइट मोटर तार ब्रेकिंग पावर आदि का निरीक्षण करता है। निरीक्षण के दौरान ट्रेन अचानक चल दी। \

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 06:01 PM (IST)
Hero Image
वीड‍ियो कॉन पर ब‍िजी लोकोपायलट, मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन।

मथुरा, जागरण संवाददाता। Mathura Train Accident: जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात दिल्ली एंड की तरफ प्लेटफार्म नंबर दो की साइडिंग पर ट्रेन चढ़ने की घटना का सीसीटीवी वीड‍ियो सामने आया है। इस वीड‍ियो में साफ तौर पर रेलवे कर्मचारी की लापरवाही उजागर हो रही है। 2 मिनट 6 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है क‍ि एक लोकोपायलट के जाने के बाद लोकोपायलट आता और दरवाजा बंद करके अपनी सीट के पास आता है। वह अपना बैग उतारकर कंट्रोल पैनल पर रखता है। तभी ट्रेन भागते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाती है।

क्‍या है पूरा मामला?

शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू मंगलवार रात 10.49 बजे प्लेटफार्म नंबर दो की साइडिंग पर पहुंची थी। ट्रेन से यात्री उतर चुके थे। लोको पायलट गोविंद हरि व गार्ड मनोज मीणा ने ट्रेन को तकनीकी विभाग को हैंडओवर कर दिया था। तकनीकी स्टाफ ट्रेन में लाइट, मोटर, तार, ब्रेकिंग पावर आदि का निरीक्षण करता है। निरीक्षण के दौरान ट्रेन अचानक चल दी। चार्ज लेने के 51 सेकेंड बाद ही ट्रेन चल दी। यह ट्रेन स्टापर को तोड़ते हुए प्लेटफार्म पर चढ़ गई। गनीमत रही की ओएचई के पोल से टकराकर रुक गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

प्लेटफॉर्म पर मची अफरातफरी

ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढ़ते ही जोर की आवाज हुई, इस कारण प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई। प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त होने से पत्थर के टुकड़े दूर-दूर तक जा गिरे। काफी देर बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें: Mathura Train Accident: लापरवाही में पांच रेलवे कर्मचारी सस्‍पेंड, जांच के लिए गठित की गई चार सदस्यीय टीम

डायरेक्टर एसके श्रीवास्वत, थाना आरपीएफ प्रभारी अवधेश कुमार गोस्वाामी, थाना जीआरपी प्रभारी विकास सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे बाद दुर्घटना राहत गाड़ी व ओएचई निरीक्षण यान मौके पर पहुंचे। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल भी रात में आ गए। इस घटना में प्रारंभिक जांच में रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Mathura News: बाल-बाल बचे लोग, टला बड़ा हादसा; पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन, एक शख्स घायल

ट्रेन थ्रोटल (एक्सीलेटर) दबने से हुई थी। इस घटना में लोको पायलट गोविंद हरि शर्मा, हेल्पर इलेक्ट्रिकल सचिन, टेक्नीशियन कुलजीत, ब्रजेश, हरभान को निलंबित किया गया है। घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) योगेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण वितरण) प्रवीण कुमार को रखा गया है। यह टीम हर बिंदु पर जांच करेगी।

ईएमयू के प्लेटफार्म पर चढ़ने की घटना में पांच कर्मचारी निलंबित कर दिए हैं। जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई। प्रत्येक बिंदु पर टीम जांच करेगी। जांच निष्पक्ष कराई जाएगी। तेज प्रकाश अग्रवाल-डीआरएम

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें