Move to Jagran APP

बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का मह‍िला ने उठाया फायदा, कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत; पकड़ी गई रंगे हाथ

Banke Bihari Temple Mathura ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार की शाम प्रयागराज निवासी तूलिका श्रीवास्तव स्वजनों संग दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। तूलिका श्रीवास्तव जब दर्शन कर रही थीं तो उसके पास खड़ी महिला ने पर्स से मोबाइल निकाल लिया। जिसे श्रद्धालु महिला तूलिका ने देखकर मौके पर ही दबोच लिया और मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया।

By Vipin Parashar Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 26 Feb 2024 09:19 PM (IST)
Hero Image
बांकेबिहारी मंदिर में मह‍िला ने श्रद्धालुओं की भीड़ का उठाया फायदा।
संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाने के लिए शातिर अपराधियों का जमावड़ा शुरू हो गया है। सोमवार की शाम श्रद्धालु महिला के पर्स से मोबाइल चोरी करती शातिर मोबाइल चोर महिला को रंगेहाथ दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्त में आई महिला के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार की शाम प्रयागराज निवासी तूलिका श्रीवास्तव स्वजनों संग दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। तूलिका श्रीवास्तव जब दर्शन कर रही थीं, तो उसके पास खड़ी महिला ने पर्स से मोबाइल निकाल लिया। जिसे श्रद्धालु महिला तूलिका ने देखकर मौके पर ही दबोच लिया और मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया।

तलाशी में चोरी का एक और मोबाइल म‍िला 

पुलिस ने जब आरोपी महिला की तलाशी ली, तो उसके पास से तूलिका श्रीवास्तव का मोबाइल व एक दूसरा मोबाइल भी मिला। जो उसने श्रद्धालु की जेब से चोरी किया था। पुलिस ने जब छानबीन की तो दूसरा मोबाइल इंदौर निवासी राजेश माधवानी का था। पुलिस ने दोनों मोबाइल बरामद कर राजस्थान के भरतपुर जनपद के गांव चिकसाना निवासी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: Banke Bihari Mandir Vrindavan: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से चीख उठी महिलाएं और बच्चे, ठाकुरजी के दर्शन को लगी 1.5 KM लंबी लाइन

यह भी पढ़ें: Banke Bihari Vrindavan: दर्शन के लिए लगी 2 KM की लाइन, बांकेबिहारी मंदिर में भारी भीड़ से व्यवस्थाएं फेल, बच्चों की चीख निकली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।