मिट्टी खाती था बच्चा, दवा लेने गए तो लगा दिया इंजेक्शन; फिर जो हुआ उसने पैरों तले खिसका दी जमीन
मथुरा के सुरीर में एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है। बच्चे के पिता रवि के अनुसार वह अपने एक वर्षीय बेटे को मिट्टी न खाने की दवा दिलाने लोहई गांव के एक मेडिकल स्टोर पर गए थे जहाँ संचालक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
संवाद सूत्र, सुरीर। मिट्टी न खाने की दवा दिलाने ले गए बच्चे को मेडीकल स्टोर संचालक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे तबियत बिगड़ने पर बच्चा अचेत हो गया। हालत गंभीर देख बच्चे को उपचार के लिए निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इलाज कराने की कहने पर मेडीकल स्टोर संचालक ने बच्चे के पिता को गाली-गलौज और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मेडीकल स्टोर संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
थाना सुरीर क्षेत्र के गांव नगला जयसिंह निवासी रवि का आरोप है कि वह बुधवार को अपने एक वर्षीय बेटे रियांश को मिट्टी न खाने की दवा दिलाने के लिए गांव लोहई में गोपाल के मेडिकल स्टोर पर लेकर गए थे।
मेडीकल स्टोर संचालक गोपाल ने मिट्टी न खाने की दवा देने के बजाय उनके बेटे रियांश के इंजेक्शन लगा दिया था। इंजेक्शन लगाने के एक घंटे बाद उनके बच्चे की तबियत बिगड़ गई जिससे वह बेहोश हो गया। हालत गंभीर होने पर अपने बेटे को उपचार के लिए एक हास्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उनके बेटे की हालत अभी ताजनक बनी हुई है।
उन्होंने मेडीकल स्टोर संचालक गोपाल से बच्चे का इलाज कराने को कहा तो गोपाल ने इलाज कराने से मना करते हुए जाति-सूचक गाली-गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपित मेडीकल स्टोर संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।