Mau: मुठभेड़ में बिहार के 2 बदमाश घायल, रोजगार के नाम पर लेते थे किराए का मकान; रेकी कर घटनाओं को देते हैं अंजाम
एसओजी स्वाट टीम थाना कोतवाली पुलिस टीम शनिवार काे तीन बजे के करीब ढेकुलिया घाट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बंधा रोड से आ रहे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक की रफ्तार तेज कर बलिया मोड़ की तरफ भागने लगे। जब वह गिरने लगे तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया।
By Jaiprakash NishadEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Sat, 14 Oct 2023 03:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मऊ । शहर कोतवाली क्षेत्र के बलिया मोड़ के समीप शुनिवार की भोर में तीन बजे के करीब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बिहार के कटिहार गैंग के दो बदमाशों को धर दबोचा। दोनों बदमाशाें के पैर में गोली लगी है। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से इन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
इनके पास से दो अवैध तमंचा, चार खोखा कारतूस, एक बाइक, एक बैग में रखा 80 हजार रुपये, शैलेंद्र कुमार राय के नाम एसबीआइ बैंक के चेकबुक, पासबुक, फोटो व अन्य कागजात बरामद किया गया है। दोनों बदमाशाें को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी अविनाश पांडेय ने 25 हजार रुपये के ईनाम देने की घोषणा की है।
एसओजी, स्वाट टीम, थाना कोतवाली पुलिस टीम शनिवार काे तीन बजे के करीब ढेकुलिया घाट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बंधा रोड से आ रहे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक की रफ्तार तेज कर बलिया मोड़ की तरफ भागने लगे।
यह भी पढ़ें: डिलीवरी ब्वॉय से बाइक लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद किया गिरफ्तार
इस पर कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए दोनाें बदमाशों का पीछा करते हुए टीम भीटी पुल के नीचे आ गई। इस दौरान बदमाश कच्चे रास्ते की तरफ भागते समय बाइक सहित फिसल कर गिर गए। दोनों असलहे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गए।
पुलिस टीम ने दोनों का पकड़ लिया गया। इनके पास तलाशी ली गई तो दो तमंचा, 04 कारतूस 315/12 बोर, एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक बैग में रखे 80 हजार रुपये, शैलेन्द्र कुमार राय के नाम एसबीआई बैंक के चेकबुक, पासबुक, फोटो व अन्य कागजात एवं बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपना नाम दीपक यादव व तरुण कुमार यादव बनाए। यह बिहार के कोड़ा कटिहार थाना के जोराबगंज के रहने वाले हैं। कड़ाई से पूछताछ में दोनों बदमाशों ले बताया कि वह मोटरसाइकिल की डिक्कियों से पैसा चुराते है। विगत दिनों मऊ नगर में हुई चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त होना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी अमित कुमार मिश्रा, अविनाश धर दुबे, अनिरुद्ध सिंह,अनुदेश दत्त बनौधा, प्रवीण मिश्रा, हेड कांस्टेबल बब्बन सिंह चौहान, कोपागंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, आदर्श मिश्रा, रोहित सिंह, विराट पटेल, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश राय, सर्विलांस टीम में विवेक सिंह व बृजेश कुमार आदि शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।