Mau News: अब्बास अंसारी की आचार संहिता के दो मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी, 7 और 16 फरवरी को होगी सुनवाई
Abbas Ansari दक्षिण टोला थाने के आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब्बास अंसारी व उमर अंसारी सहित कुल छह आरोपित हैं। इस मामले में आरोपित अब्बास अंसारी द्वारा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था। मामले में उच्च न्यायालय द्वारा आरोपित अपराध को समाप्त करते हुए परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया गया था। मामले में बचाव पक्ष की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया था।
संवाद सूत्र, मऊ। Abbas Ansari: विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के दो मामले में सदर विधायक अब्बास अंसारी की एमपी-एमएलए मामलों की विशेष मजिस्ट्रेट सीजेएम श्वेता चौधरी ने सोमवार को कासगंज जेल से अब्बास अंसारी की पेशी कराई। दक्षिणटोला के मामले में 07 फरवरी व कोतवाली के मामले में 16 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
दक्षिण टोला थाने के आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब्बास अंसारी व उमर अंसारी सहित कुल छह आरोपित हैं। इस मामले में आरोपित अब्बास अंसारी द्वारा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था। मामले में उच्च न्यायालय द्वारा आरोपित अपराध को समाप्त करते हुए परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया गया था।
मामले में बचाव पक्ष की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस पर सुनवाई के लिए सोमवार की तिथि नियत थी। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते इस मामले में सात फरवरी की तारीख नियत कर दी गई है।
वहीं कोतवाली से संबंधित आचार संहिता उल्लंघन मामले में उच्च न्यायालय ने आरोपितों के विरुद्ध कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही न करने का निर्देश दिया है। इसके चलते इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 फरवरी अदालत द्वारा नियत की गई है।
यह भी पढ़ें: Allahabad High Court: आचार संहिता मामले में अब्बास की याचिका पर फैसला सुरक्षित, केस रद्द करने की गई थी मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।