Move to Jagran APP

घोसी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट, 14 जोन व 138 सेक्टर में बंटा क्षेत्र; जानें कब होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चलने-फिरने में पूरी तरह अक्षम दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराए जाने की व्यवस्था कराई जा रही है। बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं को ले जाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था बैठने की व्यवस्था के साथ ही इनकी कतार अलग होगी। 85 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है।

By Suryakant Tripathi Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 17 Mar 2024 03:03 PM (IST)
Hero Image
घोसी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट
जागरण संवाददाता, मऊ। Ghosi Lok Sabha constituency: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ 70 घोसी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से घोसी लोकसभा क्षेत्र को 14 जोन व 138 सेक्टर में बांट दिया गया है।

घोसी लोकसभा में बनाए गए 1124 मतदान केंद्रों व 2125 मतदेय स्थलों पर कुल 20 लाख 66 हजार 457 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। घोसी लोकसभा के लिए मतदान सातवें व अंतिम चरण में 01 जून को होगा। इसके लिए प्रत्याशी 07 से 14 मई के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चलने-फिरने में पूरी तरह अक्षम दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराए जाने की व्यवस्था कराई जा रही है। बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं को ले जाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था के साथ ही इनकी कतार अलग होगी। 85 वर्ष की आयु से ऊपर के ऐसे मतदाता जो चलने-फिरने में सक्षम नहीं हैं, उनका सत्यापन किया जा रहा है। ऐसे मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था डाक मत पत्र के माध्यम से करने की तैयारी की जा रही है।

घोसी लोकसभा क्षेत्र में 85 वर्ष की आयु से अधिक कुल 16274 मतदाता हैं। जबकि, 15056 मतदाता अब तक दिव्यांग चिह्नित हैं। चुनाव के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जिस पर एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाएगी ताकि शिकायतों व जरूरतों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहरी फोर्स की भी जिले में मौजूदगी होगी। सबके रहने-ठहरने के इंतजाम कर दिए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के शरारती तत्वों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई लगातार की जा रही है। चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना व सदर तहसील के सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। 06 जून तक हर प्रकार की जनसभा, पद यात्रा, वाहन रैली व धरना-प्रदर्शन काे प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिले की सीमा में प्रवेश करने के 25 रास्तों पर बैरियर लगाकर निगरानी शुरू कर दी गई है। जिले की सीमा के भीतर 42 संवेदनशील केंद्र चिह्नित कर निगरानी बढ़ा दी गई है। कहा कि हर हाल में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

घोसी लोकसभा निर्वाचन के लिए तय कार्यक्रम

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि सात मई से शुरू होकर 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 17 मई को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। एक जून को मतदान होगा व चार जून को मतगणना होगी। छह जून से पहले निर्वाचन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- 

अखिलेश-ओवैसी के खिलाफ लंबित मुकदमे की सुनवाई 30 मार्च को, पढ़ें क्या है पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।