Move to Jagran APP

Ayushman Vay Vandana Card: बुजुर्गों के लिए सरकार लाई खास योजना, मुफ्त में होगा इलाज; घर बैठे बनवाएं कार्ड

आयुष्मान वय वंदना कार्ड से 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज मिलेगा। मऊ में अब तक 2100 कार्ड बनाए जा चुके हैं। आवेदन प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड कर घर बैठे किया जा सकता है। कार्ड से भर्ती मरीजों को इलाज दवा जांच भोजन और नाश्ता मुफ्त मिलेगा जिससे आर्थिक बोझ कम होगा।

By Shailesh Singh Vipul Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Nov 2024 04:36 PM (IST)
Hero Image
मऊ का जिला अस्पताल । जागरण ।
संवाद सहयोगी, मऊ। आयुष्मान वय वंदना कार्ड बुजुर्गों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। इससे 70 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में मिलेगा। जनपद में अब तक 2100 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है। यह कार्ड बनाने के लिए बुजुर्गों को विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

घर बैठे ही आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप को डाउनलोड कर आवेदन करना होगा। कार्ड का लाभ लेने के लिए बुजुर्ग की उम्र आधार कार्ड में 70 साल होना अनिवार्य हैं, तभी इसका लाभ मिल सकेगा। बीते अक्टूबर माह से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कार्ड से मरीज का उपचार पूरी तरह निश्शुल्क

इसके बाद से ही तेजी से लोगों द्वारा कार्ड बनवाया जा रहा है। आयुष्मान कार्डधारक यदि किसी गंभीर ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती होता हैं तो इस कार्ड से मरीज का उपचार पूरी तरह निश्शुल्क किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दवा, जांच के साथ नाश्ता और भोजन भी अस्पताल ही निश्शुल्क मिलेगा।

मरीज को अस्पताल में अधिकतम एक सप्ताह ही भर्ती कर उपचार करने का प्रावधान किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन जाने से स्वजन को इनके उपचार के लिए आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आयुष्मान वय वंदना कार्ड का लाभ देने के लिए 70 साल उम्र पूरी कर चुके वरिष्ठ नागरिकों का तेजी से कार्ड बनाया जा रहा है। यह कार्ड लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एप डाउनलोड़ कर बना सकते हैं। इसमें सारी सुविधाएं निश्शुल्क है। भागदौड़ की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। - डा राहुल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, मऊ

ये भी पढ़ें - 

Majhawan Upchunav 2024: कल मझवां को मिलेगा नया विधायक, इस बार सीएम के दौरे का भी असर नहीं; आखिर क्या है वजह?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।