बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया अचानक निरीक्षण, मचा हड़कंप; गायब शिक्षकों पर की ये बड़ी कार्रवाई
मऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने शनिवार को कोपागंज व रतनपुरा विकासखंड के सात प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। अचानक अधिकारी के निरीक्षण से खलबली मच गई। इस दौरान कई विद्यालयों से प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र सहित 19 शिक्षक गायब मिले। बीएसए ने सभी का निरीक्षण तिथि का वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
संवाद सहयोगी, मऊ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने शनिवार को कोपागंज व रतनपुरा विकासखंड के सात प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विद्यालयों से प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र सहित 19 शिक्षक गायब मिले। बीएसए ने सभी का निरीक्षण तिथि का वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
वहीं, आदर्श जूनियर हाईस्कूल चोरपाखुर्द कोपागंज में निरीक्षण के दौरान शिक्षक के बाद में आने व तीन बाहरी व्यक्ति पहले से स्कूल में मिलने पर बीएसए ने शिक्षक का मई माह का वेतन रोकते हुए तीनों बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
बीएसए के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर रतनपुरा से सहायक अध्यापक उग्रसेन, पंकज सिंह, गुड्डी, शिक्षामित्र अक्षयलाल चौहन व मिथिलेश चौहान अनुपस्थित मिलीं। 46 छात्रों के सापेक्ष मात्र पांच बच्चे मिले।
कंपोजिट विद्यालय मोलनापुर रतनपुरा से प्रधानाध्यापिका शीला देवी, सहायक अध्यापिका अर्चना यादव, शंभूनाथ यादव, चौहान सोनिया बेन, इशरत जहां, प्रियंबदा मौर्य, शिक्षामित्र सरोज यादव व सुशीला यादव विद्यालय से अनुपस्थित मिले। शंभूनाथ यादव एक दिन पूर्व भी अनुपस्थित थे, लेकिन उन्हें पंजिका में अनुपस्थित नहीं किया गया था। इसके चलते प्रभारी शीला देवी व शंभूनाथ का मई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित रखने के निर्देश दिए गए।
प्राथमिक विद्यालय चोरपाकला कोपागंज में सहायक अध्यापिका संध्या जाटव के अनुपस्थित मिलने पर निरीक्षण तिथि का वेतन रोका गया। कविवर श्याम नारायण पांडेय जूनियर हाईस्कूल चोरपाखुर्द कोपागंज से प्रधानाध्यापक ब्रजेंद्र राय व सहायक अध्यापक ओमप्रकाश यादव अनुपस्थित मिले।
आदर्श जूनियर हाईस्कूल चोरपाखुर्द कोपागंज में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में आद्याशंकर, तुलिका राय व मोनिका उपस्थित मिलीं जो न तो विद्यालय में अध्यापक हैं और न ही शिक्षणेत्तर कर्मचारी हैं। इस पर सहायक अध्यापिका का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने व अनाधिकृत रूप से विद्यालय में मिले लोगों के खिलाफ एफआइआर कराने के निर्देश दिए गए।
प्राथमिक विद्यालय हथिनी कोपागंज शिक्षामित्र रीतू शर्मा का वेतन रोका गया। श्रीभगवान सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर, रतनपुरा में सहायक अजीत सिंह अनुपस्थित मिले। यहां शैक्षिक गुणवत्ता ठीक न मिलने, एमडीएम रजिस्टर में फर्जी छात्र अंकित करने की शिकायत सामने आने पर सभी अध्यापकों का मई माह का वेतन रोके जाने की कार्रवाई की गई। सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
शिक्षक समय से विद्यालयों में उपस्थित रहें व शिक्षण कार्यों में रुचि लें। इसमें लापरवाही पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
- संतोष कुमार उपाध्याय, बीएसए, मऊ।
इसे भी पढ़ें: कन्नौज में सपा नेता के घर पर पुलिस ने आधी रात मारा छापा, मचा हड़कंप; खाली हाथ लौटे अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।