Ghosi Bypoll: भाजपा के दिग्गजों ने डाला डेरा, जनसभा कर किया शंखनाद; निर्दलीय समेत अन्य पार्टियां भी बेताब
घोसी विधानसभा में आगामी 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में बसपा व कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम दिन तक अपना पत्ता नहीं खोला। इसी के साथ भाजपा-सपा में लगभग घमासान तय माना जा रहा है। इसी के साथ निर्दलीय व अन्य छोटी पार्टियां भी दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। अब तक पांच निर्दलियों ने अपना नामांकन दाखिल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
By Siddharth ChaurasiyaEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Thu, 17 Aug 2023 08:44 PM (IST)
जयप्रकाश निषाद, मऊ। घोसी विधानसभा में आगामी 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में बसपा व कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम दिन तक अपना पत्ता नहीं खोला। इसी के साथ भाजपा-सपा में लगभग घमासान तय माना जा रहा है। इसी के साथ निर्दलीय व अन्य छोटी पार्टियां भी दो-दो हाथ करने को तैयार हैं।
दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां मैदान में
अब तक पांच निर्दलियों ने अपना नामांकन दाखिल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। दूसरी तरफ से किसी भी कीमत पर घोसी सीट को हथियाने के लिए भाजपा के दिग्गजों ने डेरा डाल दिया है। बुधवार को नामांकन जनसभा से इसका शंखनाद किया जा चुका है। नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां ही मैदान में हैं।
सपा से घोसी विधानसभा सीट से विधायक रहे दारा सिंह चौहान के बीते 15 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। इसकी वजह से रिक्त हुई इस सीट पर आगामी 5 सितंबर को मतदान होगा। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। ऐसे में अंतिम दिन सपा से सुधाकर सिंह के अलावा कुल तेरह लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
18 अगस्त को होगी नामांकन पत्रों की जांच
बुधवार को भी भाजपा के दारा सिंह चौहान सहित कुल चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इस प्रकार भाजपा, सपा, पांच निर्दलीय सहित 10 अन्य छोटी पार्टियों का नामांकन लगभग पूरा हो चुका है। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
21 अगस्त को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। यानी सभी पार्टियों की स्थिति लगभग स्पष्ट हो चुकी है। राष्ट्रीयकृत पार्टी भाजपा व सपा ही मैदान में हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, मत्स्य राज्यमंत्री संजय निषाद, वक्फ व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद, राज्यमंत्री गिरीश यादव, अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल बुधवार को कोपागंज के बापू इंटर कालेज के मैदान से भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में चुनावी फिजां का बिगुल फूंक चुके हैं।
यही नहीं भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव मैदान में कूद चुका है। गांव स्तर तक कार्यकर्ताओं की टीम लगी हुई हैं। दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में बुधवार को जीवन बीमा भवन घोसी के मैदान में आयोजित जनसभा में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता अंबिका चौधरी, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी व समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा भी हवा दे चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।