Move to Jagran APP

सावधान! फेसबुक पर दोस्ती पड़ सकती है महंगी

अगर आप फेसबुक पर दोस्ती कर रहे हैं तो सोच समझ कर करिए। दोस्त बनने वाला आपको झांसे में लेकर आपको कंगाल भी बना सकती है। फेसबुक पर ऐसी विदेशी बालाएं लोगों को दोस्त बना रही हैं और मौका मिलते ही लूट ले रही हैं। इस तरह के दर्जनों मामले अब तक मंडल आजमगढ़ में आ चुके हैं। कई लोग इसका शिकार भी हो चुके हैं लेकिन समाज व लोकलाज के भय से इसकी प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करा रहे हैं। इस तरह की बालाएं भारत के कोने-कोने में अपना जाल बिछा चुकी हैं और दोस्त को महंगे-महंगे गिफ्ट भेजकर उनको अपने झांसे का शिकार बना रही है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 31 Jan 2020 05:58 PM (IST)
सावधान! फेसबुक पर दोस्ती पड़ सकती है महंगी

जयप्रकाश निषाद, मऊ

-------------------

अगर आप फेसबुक पर दोस्ती कर रहे हैं तो सोच समझ कर करिए। यह महंगी तो पड़ ही सकती है साथ ही दोस्त बनने वाला आपको झांसे में लेकर कंगाल भी बना सकता है। फेसबुक पर ऐसी विदेशी बालाएं लोगों को दोस्त बना रही हैं और मौका मिलते ही लूट ले रही हैं। इस तरह के दर्जनों मामले अब तक आजमगढ़ मंडल में आ चुके हैं। कई लोग इसका शिकार भी हो चुके हैं लेकिन समाज व लोकलाज के भय से इसकी प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करा रहे हैं। इस तरह की बालाएं भारत के कोने-कोने में अपना जाल बिछा चुकी हैं और दोस्त को महंगे-महंगे गिफ्ट भेजकर उनको अपने झांसे का शिकार बना रही है।

अत्याधुनिक चकाचौंध में आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गया है। फेसबुक का खुमार भी लोगों में देखा जा रहा है। खासकर नई युवा पीढ़ी इस पर काफी तादाद में जुड़ रही है। सोशल मीडिया में नए-नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है। ठगों ने अब नया तरीका निकाला है। विदेशी महिलाओं की फोटो लगाकर ठग फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले तो दोस्ती करते हैं। उसके बाद गिफ्ट देने के बहाने धीरे-धीरे ठगी का खेल शुरू होता है। ठगी का यह तरीका ऐसा है कि जो ठगा जाता है वह चुप रहने में ही भलाई समझता है। जग हंसाई और पारिवारिक संबंधों में बिखराव के चलते साइबर सेल में शिकायत भी नहीं की जाती है। दैनिक जागरण ने ऐसे कुछ और लोगों से बात की लेकिन, वे कुछ भी बोलने या बताने को राजी नहीं हैं। ऐसे में कहीं अगला शिकार आप न हो जाएं, इसलिए सोशल मीडिया पर जरा संभलकर दोस्ती करें।

----------------

केस स्टडी ::::

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना निवासी एक युवक से जनवरी माह में लंदन की मिस इसबेला नाम की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोस्ती के बाद युवती ने युवक को काफी विश्वास में लिया। यही नहीं उसने अपना पर्सनल नंबर भी दिया। करीब एक सप्ताह तक वाट्सअप पर चैटिग हुई। दोनों काफी घुल-मिल गए। यही नहीं दोनों की दोस्ती प्रगाढ़ हो गई और युवती ने दोस्ती के नाम पर कुछ गिफ्ट भेजने को कहा और रिसीव करने के लिए कुछ धन की बात कही। इस पर युवक ने हां भी कर दिया। इसके बाद युवती ने चैनल परफ्यूम, गस्सी बेल्ट, चार पेयर शू, तौलिया, रोलेक्स की घड़ी सहित सोने की चेन कोरियर की। कोरियर कंपनी व उसकी ओरिजिनल लिस्ट भी वाट्सअप पर भेज दी। दो दिन बाद दिल्ली एयरपोर्ट से एक महिला अपने को कस्टम अधिकारी बताते हुए पार्सल लेने के लिए 60 हजार रुपये दिए गए खाते में जमा करने को कहा। इस पर युवक के होश उड़ गए। उसने पार्सल लेने से मना कर दिया तो युवती का कई बार फोन आया कि पैसा जमा कर दे। पार्सल पहुंच जाएगा। युवक ने चालाकी दिखाई तो युवती ने फेसबुक से लेकर वाट्सअप को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। तब उसे लगा कि वह ठगी से बच गया।

-----------

फेसबुक पर दोस्त बनाने से पहले पड़ताल जरूर कर लें। किसी भी अपरिचित को दोस्त न बनाएं। अगर कोई इस तरह की हरकत करता है तो इसकी सूचना अपने संबंधित थाने को दे और एफआइआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

-सुभाष चंद्र दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ मंडल।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।