19 क्वारंटाइन युवकों के खिलाफ शिकायत
कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटपारा में एक सप्ताह पहले मुंबई से कुछ युवक आएथे उन सभी को घर आने के बाद गांव के ही निजी विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। यहां से बाहर निकलकर सभी क्रिकेट खेल रहे थे। क्षेत्र की आशा कार्यकत्री द्वारा जब उन सभी को समझाने का प्रयास किया गया तो विशेष समुदाय के क्वारंटाइन लोग आशा को ही मारने की धमकी देने लगे। इस मामले में आशा शारदा देवी ने सीएचसी पर शिकायत किया। सीएचसी अधीक्षक डा. ए पी सिंह ने कोतवाली मुहम्म्दाबाद में 19 क्वारंटाइन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।
जासं, कोइरियापार (मऊ) : कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटपारा में एक सप्ताह पहले मुंबई से कुछ युवक आए थे। उन सभी को घर आने के बाद गांव के ही निजी विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। यहां से बाहर निकलकर सभी क्रिकेट खेल रहे थे। क्षेत्र की आशा कार्यकत्री द्वारा जब उन सभी को समझाने का प्रयास किया गया तो समुदाय विशेष के क्वारंटाइन लोग आशा को ही मारने की धमकी देने लगे। इस मामले में आशा शारदा देवी ने सीएचसी पर शिकायत किया। सीएचसी अधीक्षक डा.एपी सिंह ने कोतवाली मुहम्मदाबाद में 19 क्वारंटाइन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।