Move to Jagran APP

44 कालेज बने परीक्षा केंद्र, होगी पढ़ाई

जागरण संवाददाता मऊ सबसे अधिक छात्र संख्या वाले शहर के डीसीएसके पीजी कालेज को वीर बहा

By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Jan 2021 07:31 PM (IST)
Hero Image
44 कालेज बने परीक्षा केंद्र, होगी पढ़ाई

जागरण संवाददाता, मऊ : सबसे अधिक छात्र संख्या वाले शहर के डीसीएसके पीजी कालेज को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध 44 कालेजों की श्रेणी सुधार परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। मंगलवार से अलग-अलग विषयों एवं पालियों की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। इस बीच प्राचार्य डा.एके मिश्र ने कालेज में अध्ययनरत छात्रों का कोई नुकसान न होने देने तथा कक्षाओं का संचालन जारी रखने का बड़ा निर्णय लेकर छात्र-छात्राओं को खुश कर दिया है। कालेज के सूचना पट्टी पर जैसे ही यह नोटिस चस्पा की गई, छात्र गदगद हो गए। प्राचार्य डा.एके मिश्र ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते पठन-पाठन को लेकर छात्र ही पहले ही बहुत नुकसान उठा चुके हैं। कम समय में प्राध्यापकों को पाठ्यक्रम पूरा करना है। कहा कि हर बार परीक्षाओं के समय कालेज बंद कर दिया जाता था, लेकिन इस बार कालेज प्रशासन की ओर से बैठक कर कक्षाओं का संचालन पूर्ववत रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि छात्रों को लाभान्वित किया जा सके। परीक्षा और कक्षाओं का संचालन दोनों साथ-साथ कैसे संभव है के सवाल पर प्राचार्य ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में कालेज में कुछ हाल और कमरों का निर्माण किया गया है। परीक्षा श्रेणी सुधार से संबंधित है, इसलिए परीक्षार्थियों को जो संख्या प्रतिदिन मिल रही है उसे सभी मानकों के अनुपालन के साथ चार से पांच कमरों में ही बैठाया जा सकता है। जिन कमरों में परीक्षा होनी है उस तरफ कालेज के आम छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस प्रकार परीक्षा और पढ़ाई दोनों एकसाथ कराने का निर्णय लिया गया है।

13 जनवरी के बाद प्रवेश बंद

प्राचार्य डा.एके मिश्र ने बताया कि छह जनवरी के बाद कालेज के कुछ पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर हर हाल में 13 जनवरी तक प्रवेश ले लिया जाएगा। 13 जनवरी के बाद आने वाले छात्रों को सीटें रिक्त होने पर भी प्रवेश दे पाना संभव नहीं होगा। बची सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों के पास यह अंतिम अवसर है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें