Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

श्रमिक संगठनों ने रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा और वामपंथी दलों से जुड़े श्रमिक संगठनों ने मंगलवार को निजीकरण के विरोध में स्थानीय रेलवे जंक्शन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक जीतेंद्र चौधरी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 07:49 PM (IST)
Hero Image
श्रमिक संगठनों ने रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मऊ : संयुक्त किसान मोर्चा और वामपंथी दलों से जुड़े श्रमिक संगठनों ने मंगलवार को निजीकरण के विरोध में स्थानीय रेलवे जंक्शन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक जीतेंद्र चौधरी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। किसान फेडरेशन के नेता अनुभव दास ने कहा कि मोदी सरकार खेती-किसानी सहित देश के सारे संसाधन बेच देना चाहती है। सब कुछ निजी हाथों में देकर सरकार बेरोजगारी का पहाड़ खड़ा कर रही है। अर्चना उपाध्याय ने योगी सरकार पर निशाना साधा। साहित्यकार जयप्रकाश धूमकेतु ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून पर खतरा मंडरा रहा है। प्रदर्शन में भाकपा, माकपा माले, इंकलाबी मजदूर केंद्र, आल इंडिया किसान फेडरेशन, एसयूसीआइ, यूपी किसान सभा आदि से जुड़े सरोज सिंह, अरविद मूर्ति, वीरेंद्र कुमार, रामजी सिंह, शमशुलहक चौधरी, शिवमूरत गुप्ता आदि उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें