Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mau News: मऊ में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनता की फरियाद, 16 मामलों का निस्तारण

मऊ जिले में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और 16 मामलों का निस्तारण किया। डीएम प्रवीण मिश्र और एसपी इलामारन ने मुहम्मदाबाद गोहना थाने में फरियादियों की शिकायतें सुनीं। सड़क पर कूड़ा गिराने की शिकायत पर डीएम ने मुहम्मदाबाद गोहना और वलीदपुर नगर पंचायत को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। दोहरीघाट में नायब तहसीलदार निशांत मिश्र ने तीन मामलों का निस्तारण किया।

By anant pratap azad Edited By: Shivam Yadav Updated: Sun, 15 Sep 2024 03:00 AM (IST)
Hero Image
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में जतना की शिकायतों को सुनते डीएम प्रवीण मिश्र व एसपी इलामारन: जागरण

जागरण संवाददाता, मऊ। समाधान दिवस पर जिले के सभी थानों में शनिवार को जनता की समस्या को अधिकारियों ने सुना। इस दौरान 16 मामलों का निस्तारण किया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना थाने में डीएम प्रवीण मिश्र व एसपी इलामारन ने फरियादियों की फरियाद सुनी। सड़क पर कूड़ा गिराने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मुहम्मदाबाद गोहना व वलीदपुर नगर पंचायत को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर सफाई की जाए। इसमें लापरवाही न हो। दोहरीघाट में नायब तहसीलदार निशांत मिश्र ने तीन मामलों का निस्तारण किया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर