Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्टेशन अधीक्षक पर भड़के डीआरएम, जाहिर की नाराजगी

जागरण संवाददाता मऊ औड़िहार से भटनी एवं मऊ जंक्शन से शाहगंज तक रेलवे ट्रैक के दोहर

By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Dec 2020 04:38 PM (IST)
Hero Image
स्टेशन अधीक्षक पर भड़के डीआरएम, जाहिर की नाराजगी

जागरण संवाददाता, मऊ : औड़िहार से भटनी एवं मऊ जंक्शन से शाहगंज तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य का जायजा लेने निकले वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का हाल जाना। इस दौरान जब उन्होंने स्टेशन अधीक्षक जीतेंद्र चौधरी से सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों एवं आरपीएफ के स्टाफ की संख्या के बारे में पूछा तो चौधरी कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर डीआरएम भड़क गए और स्टेशन अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई तथा आगे से स्टेशन से जुड़ी सभी सूचनाओं से अपडेट रहने की चेतावनी दी।

डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या तीन पर बने फुट ब्रिज पर खड़े होकर वाशिग पिट एवं रेलवे यार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद इंजीनियरों के माध्यम से उन्होंने प्लेटफार्म संख्या चार की चौड़ाई की नाप कराई और उस पर छाजन बनाए जाने का निर्देश दिया। पार्सल घर से प्लेटफार्म संख्या दो व चार पर जाने वाले फुट ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण कराए जाने को लेकर डीआरएम ने मातहतों को निर्देशित किया। प्लेटफार्म संख्या तीन पर टहलते हुए डीआरएम ने जीआरपी एवं आरपीएफ थाने का भी दूर से ही जायजा लिया। प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचे डीआरएम ने दूर से ही मालगोदाम रोड का निरीक्षण किया और पूरी तरह से खंड-खंड हो चुकी सड़क के मरम्मत का निर्देंश दिया। पैनल रूम के निरीक्षण के बाद वहां की साफ-सफाई एवं व्यवस्था पर डीआरएम ने संतोष व्यक्त किया। जीरो-बी ओरवब्रिज निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआरएम ने कहा कि प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही परिणाम सामने आएगा। रेलवे की ओर से ओबी निर्माण को लेकर किसी प्रकार का विलंब नहीं है। इस अवसर पर आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय, आरपीएफ थानाध्यक्ष डीके राय, मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश कुमार सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।